किसी का अपमान करके आप उसे नहीं सुधार सकते, बल्कि अपमान उनके सुधार में सबसे बड़ी बाधा बन जाता है।
अपमानित हो कर जीने से, अच्छा हैं मरना क्योंकि मृत्यु तो एक पल का दुख हैं परंतु, अपमान जिंदगी रहने तक दुख देता हैं ।
जब हो माता रानी का आशीर्वाद कोई भी मुश्किल हो पल में टलेगी, हर जगह पे सफलता मिलेगी ,
जो सच्चे दिल से, द्वार मैय्या के जाता है, वो मुँह माँगा वर, माता शेरावाली से पाता है
जय माता दी माता रानी से विनती हैं की आप की जीवन में खुशियाँ, धन, समृध्दि प्रदान करें I हैप्पी नवरात्रें
माता रानी आपके जीवन को सुख और खुशियों से भर दे, इस चैत्र नवरात्रि में आपकी सारी मनोकामनाएं हो पूरी । आपकों नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं
Hindiji.net में आपको हिंदी के प्रेरणादायक विचार, लाइफ कोट्स, अनमोल, वचन, टिप्स, ट्रिक्स, फुल फॉर्म और बहुत सी जानकारी दी जायगी.