Nari apman par status

Inshot 20240911 220626803

अगर पुरुष कहें, की मेरा कमाया खाती हैं, तो उनसे कहना, जब मैं पकाती हूँ, तभी तुम भी खा पाते हो।

nari ke apman per shayari

पुरुष कहता है, मैं बाहर जा
कर कमाता हूँ, तुम घर पर क्या
करती हो, तो उनसे कहना, मैं
घर संभालती हूँ, तभी तुम
बाहर जाकर कमा पाते हो।

Nari samman quotes in hindi

ससुराल वाले जैसे भी हो,
पति अच्छा होना चाहिए,
पत्नी उस घर में निभा लेती हैं।

नारी सम्मान thoughts in hindi

संघर्ष का दूसरा नाम ही
स्त्री” हैं

नारी सशक्तिकरण quotes in hindi

जो पुरुष स्त्री का सम्मान करता
हैं, स्त्री उसके साथ गरीबी में भी
दिन काट लेती हैं।

Mahil status quotes in hindi

भगवान स्त्री के जिंदगी में
आराम लिखना भूल ही गए।

Nari ka samman quotes in hindi

जिस घर में नारी का अपमान
हुआ है, उस घर का हमेशा
सर्वनाश ही हुआ है।

Nari ka apman status in hindi

नारी अपमान भी तब ही
सेहती हैं, जब उसका साथ देने
वाला, उसका पति होता है।

Mahila apman status in hindi

चाहें एक महिला पढ़ी लिखी
हो या ना हों, पर अपने बच्चों
को हमेशा कामयाब बनाती हैं।

Mahil samman thoughts in hindi

प्रेम और ममता, ये सिर्फ एक
नारी ही निभा सकती हैं।

Deep reality of life

Trending

Motivational Quotes Hindi

अपने सपनों को कभी मत छोड़ो, चाहे आपकी यात्रा कितनी भी दर्दनाक और कठिन क्यों न हो।

Quotes in Hindi Thoughts

स्त्रियों को गाली देकर अपमान करना तो बहुत असान हैं, मगर उनकों सम्मान देकर उनके नज़र में अच्छा पुरुष कहलाना बहुत मुश्किल है।

Quotes in Hindi

जब अक्ल पर पर्दा पड़ता है,तो सबसे पहले समझाने वाला ही बुरा लगता है.

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

ज्ञान ही एक ऐसी पूँजी हैं जिसका फायदा हमें हमारे, अंत तक भी मिलता रहेगा, इसलिए जहां भी ज्ञान मिले उसे ग्रहण कर लो।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

आपका सम्मान तब तक ही हैं, जब तक आप सामने वाले का सम्मान बनाये रखेंगे ।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi

सीख देने वाले स्टेटस

More Posts