CA क्या है | CA कैसे बने की पूरी जानकारी

0 Pdf 20scanner 2003 07 22 2010.44.09 300x190 1 300x190.jpg

 CA क्या है-CA का फूल फॉर्म व CA कैसे बने की पूरी जानकारी।

नमस्कार दोस्तों, आज के दौर में सब सफल होना चाहते हैं सबको अपना और अपने माता-पिता का सपना पूरा करना चाहते हैं ऐसे में आपके पास 12 वी के पास बहुत विकल्प मिलते हैं परंतु सही करियर का चयन करना ही आपके लक्ष्य की प्राप्ति का दरवाज़ा खोलती है ऐसे में आज हम आपकों एक ऐसे कोर्स के बारें में बताएंगे जो आपको करने के लिए जरूर सोचना चाहिए।

CA क्या होता है, CA कहाँ से करें, और इसकी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा सब के बारें में आपकों जानकरी देंगे।

यदि आपका इंटरेस्ट कॉमर्स में है या आपने 11 वी और 12 वी में कॉमर्स पढ़ा हैं 

फिर आपका ऑप्शन CA का हो सकता है।

क्योकिं एक CA बनना बहुत से कॉमर्स छात्राओं का सपना भी होता है।

क्योकिं जब आप CA की पढाई कर रहे होंगे तो उसके दौरान ही आपकी कमाई शुरु होने लगेगी।

और जब आपकी पढाई पूरी हो जाएगी तो आपका बेहतरीन सर्विस के साथ-साथ करियर भी बन जाएगा।

CA क्या होता है |what is CA

CA का फूल फॉर्म | FULL FORM OF CA

 Chartered accountant होता है ।

और हिंदी में | FULL FORM CA IN HINDI

अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार कह्ते है ।

CA का काम फाईनेंशियल लेखा झोका तैयार करना ,फाइनेंशिअल ऐडवाइस देना ,ऑडिट अकाउंट का एनालिसिस करना और टैक्स से रेलटेड काम होता है।

CA भारत में सबसे अधिक डिमांड में होने वाले कोर्सेस मे से एक है।

और बहुत ज्यादा रेपुटेड प्रोफेशन माना जाता है।

जिसमें काम करने वाले लोगो को काफी अच्छी सैलरी पैकेज भी दी जाती है।

एक अकाउंटेन्ट कई तरीके के काम को करता है

जैसे- टैक्स, अकाउंटेसी,फाईनेंशियल गाईड,क्रेडिट एनालिसिस, ऑडिटिंग इत्यादि ।

इस कोर्स का डिमांड मार्किट में कभी खत्म नही हो सकता।

इस कोर्स को करने वाले लोगों को काफी समान भी मिलता है।

यह एक ऐसा कोर्स है जो भारत में भी काफी पॉपुलर है लेकिन इसके बारे में वही लोग ज्यादा दिलचस्पी रखते है जो की अकाउंट से जुडे हुए विषय को पढ़ने और उसके अन्तर्गत आने वाले कामों को करते हैं।

CA का कोर्स कहाँ से करे | CA COURSE

भारत में CA की पढ़ाई सिर्फ और सिर्फ ICAI (INSTITUTE OF CHARTERED ACCOUNTANT OF INDIA) के माध्यम से ही होती है।

CA का रजिस्ट्रेशन कहाँ से करवाये |CA REGISTERATION 

जब आप CA की पढ़ाई करेंगे तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन यही करवाना पड़ेगा।

उसके बाद ही आप CA की पढ़ाई कर सकते है।

यानि भारत में CA की पढ़ाई के लिये जो संस्था है वहा एक मात्र संस्था ICAI ही है दुसरा कोई और नही है।

आप ICAI के ऑफ़शियल वेबसाइट www.icai.org के माध्यम से इस कोर्स के लिये registeration करा सकते है।

CA करने के लिए आयु सीमा|CA AGE LIMIT

CA का कोर्स करने के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

CA के लिये शैक्षिक योग्यता |CA QUALIFICATION 

CA की पढ़ाई करने के लिये आपकों 2 ऑप्शन मिलते है 

1. CA फाऊंडेशन रूट के तेहत 

2. डायरेक्ट एन्ट्री रूट के माध्यम से

CA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों का प्रवेश परीक्षा CPT OR IPCC देना अनिवार्य है ।

1. CA फाऊंडेशन रूट क्या होता है

CA फाऊंडेशन रूट में CA कोर्स का एन्ट्री का सबसे पहला चरण होता है इसके लिये आपका क्वालीफिकेशन सिर्फ 10 पास होनी चाहिये।

10 पास करने के बाद आप इसके लिये रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

इसमें रजिस्ट्रेशन के बाद आपको 4 महिने का स्टडी पीरियड कम्पलीट करना होता है।

जिसके बाद आप इसकी परीक्षा दे सकते है।

लेकिन यह आपकों एक बात और ध्यान रखनी है की CA फाऊंडेशन कोर्स की परीक्षा तभी दे सकतें हैं जब आप 12 की परीक्षा में अपीईर हुये हो या फिर 12 पास कर चुके हो।

2. डायरेक्ट एन्ट्री रूट 

ये एक ऐसा माध्यम है जिसमे आप डायरेक्ट एन्ट्री ले सकते हैं ।

अगर आप CA कोर्स के डायरेक्ट एन्ट्री लेते है तो आपकों 1 लेवल यानि CA फाऊंडेशन रूट में एपीर नही होना पड़ता है।

इसलिए इसको डायरेक्ट एन्ट्री रूट कहतें हैं ।

इसके लिये जो क्वालीफिकेशन निर्धारित किया गया है कॉमर्स सबजेक्ट से 55% मार्क्स के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट या अन्य सबजेक्ट से 60% मार्क्स के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट किया हुआ हो।

या फिर वो छात्र जो ICAI का इंटरमीडिएट कर रखा हो।

इन सभी छात्रों को डायरेक्ट रूट के माध्यम से एन्ट्री मिल जाती है।

CA के पढ़ाई कितने लेवल में होती है?

CA की पढ़ाई 4 लेवल में होती है।

1. CA Foundation or CPT (Common Proficiency Test)

2. CA Intermediate or IPCC (Integrated Professional Competence Course)

3. Articleship

4. CA Final 

1. CA Foundation– यह CA कोर्स के लिये पहला चरण होता है 10 वी के बाद आप CA foundation कोर्स के लिये रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और 12 पास होने के बाद इस लेवल को क्लियर कर सकतें हैं इसकी परीक्षा देने के पहले आपको 4 महीने का स्टडी पीरियड कम्पलीट कर लेना होता है तब आप इसकी परीक्षा दे सकते है।

CA FOUNDATION लेवल में 4 पेपर होते है

• 2 पेपर डिस्कृप्टीव

• 2 पेपर ओब्जेक्टीव 

इसमें पास होने के लिए आपकों प्रत्यके सबजेक्ट में 40%और अग्रीगृट 50% लाना अनिवार्य होता है।

इसकी परीक्षा साल में 2 बार होती है।

• 1स्ट मई

• 2न्ड नवंबर 

2. CA intermediate or IPCC 

CA फाऊंडेशन को पास करने के बाद आप CA इंटरमीडिएट के लिये रजिस्ट्रेशन करा सकतें हैं 

CA में रजिस्ट्रेशन में कराने के बाद आपकों 8 महीने का स्टडी पीरियड कम्पलीट करना होता है।

इसमें 8 सब्जेक्ट होते है जो 2 ग्रुप में बंटे होते है दोनों ग्रुप में 4-4 सबजेक्ट होते है।

इसमें पास होने के लिए आपकों प्रत्यके सबजेक्ट में 40% और अग्रिगृट 50% मार्क्स लाना अनिवार्य है।

3. आर्टिकलशिप – जब आप CA इंटरमीडिएट लेवल का एक या दोनों ग्रुप क्लियर कर देते है तो आप आर्टिकलशिप करने के लिये योग्य हो जाते है।

जो CA कोर्स के लिये महत्वपूर्ण होता है।

यही से आपकी भविष्य की नीव तैयार होती है।

पर आपको यहा पर एक बात ध्यान देना होता है की CA आर्टिकलशिप के लिये एन्रॉल करने से पहले आप CA इंटरमीडिएट लेवल का एक या दोनो ग्रुप क्लियर करना होता है।

साथ ही 4 सप्ताह का इन्टिग्रेटड IT और सॉफ़्ट स्किल प्रोग्राम का भी कम्पलीट करना पडता है।

तभी आप 3 साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग यानि आर्टिकलशिप के लिये एन्रॉल हो सकते है।

CA की पूरी पढ़ाई सबसे कठिन बोले तो यही स्टेज होती है लेकिन आप अच्छे से मेहनत करेंगे तो आपके लिये कोई भी मुश्किल नही होने वाली है।

यह ट्रेनिंग आप कोई भी CA के किसी भी फॉर्म से कर सकते है।

लेकिन आपकों फॉर्म चुनने से पहले आपकों ये याद रखना पड़ेगा की वहा सीखने के लिये ज्यादा मिले क्योकिं इस ट्रेनिंग पर आपका भविष्य टिका हूआ है ।

जब आप ढाई साल की आर्टिकलशिप कम्पलीट कर लेते है तो आप CA के तीसरे चरण के लिये यानि की CA फाइनल के लिये योग्य हो जाते है।

4. CA FINAL

CA FINAL में 8 पेपर होते है जो 4 -4 की सख्या में 2 ग्रुप में बंटे होते है।

यह भी आपकों प्रत्यके सबजेक्ट में 40% और अग्रेग्रेट 50% मार्क्स लाना अनिवार्य होता है।

तभी आप CA फाइनल पास कर पायेंगे ।

आपको यहाँ पर एक बात ध्यान में रखना होगा।

की CA फाइनल की एग्ज़ाम देने से पहले आपकों 4 सप्ताह का ऐडवांस्ड IT और सॉफ़्ट स्किल्स प्रोग्राम को भी क्लियर करना होता है।

तभी आप CA फाइनल के लिये योग्य हो पायेंगे ।

जब आप आर्टिकलशिप और CA फाइनल के दोनो ग्रुप को पास कर देते है तब आप योग्य हो जाते है।

ICAI के मेम्बेर बनने के लिये यानि आप CA बन जाते है।

CA का कोर्स करने में कितने वर्ष लगते है?

अगर आप हर लेवल को समय-समय पर अच्छे से क्लियर कर लेते है तो आप 4 साल में CA बन जातें है लेकिन ऐसा बहुत कम छात्र ही कर पाते है।

क्योंकि ये एक बहुत ही टफ कोर्स है जहा आपको पढ़ाई भी करनी होती है और साथ में ट्रेनिंग भी करनी होती है जिसके कारण ज्यादातर छात्र इस कोर्स को क्लियर करने में 5 से 6 साल भी लग जाते है।

एस्टेपन कितना मिलेगा?

जब आप आर्टिकलशिप करते है तो उसी दरमिया आपको एस्टेपन मिलने लगता है।

एस्टेपन कितना मिलेगा या उस फॉर्म पर निर्भर करता है की वो फॉर्म कितनी बड़ी है ।

परंतु कई बार देखा गया है की कई कई फॉर्म 5000 के होते है लेकिन ये उस फॉर्म पर भी निर्भर करता है की आपको वो कितना देगा।

जॉब कहाँ मिलेगी?

CA कम्पलीट करने के बाद आपकों जॉब के लिये नही सोचना पड़ेगा क्योकिं CA फाइनल से ही आपको जॉब के लिये ऑफ़र आने लगेगी।

वैसे ICAI भी प्लेसमेंट प्रोवाइड कराती है जहा पर नामी गरमी कंपनीया आती है और वो आपको जॉब के लिये ऑफ़र बेहतरीन सैलरी के साथ देती है।

सैलरी

CA करने के बाद आपकों कम से कम 50,000 की सैलरी आराम से मिल जाती है।

और अगर हाई सैलरी की बात करें तो 3 लाख से ऊपर की पैकेज भी लोगों को मिलती है।

दोस्तों आज हमने आपकों एक नए कोर्स के बारें में जानकारी दी है आशा करते है आपकों थोड़ी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी।

धन्यवाद

Trending

Motivational Quotes Hindi

अपने सपनों को कभी मत छोड़ो, चाहे आपकी यात्रा कितनी भी दर्दनाक और कठिन क्यों न हो।

Quotes in Hindi Thoughts

स्त्रियों को गाली देकर अपमान करना तो बहुत असान हैं, मगर उनकों सम्मान देकर उनके नज़र में अच्छा पुरुष कहलाना बहुत मुश्किल है।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

आपका सम्मान तब तक ही हैं, जब तक आप सामने वाले का सम्मान बनाये रखेंगे ।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

ज्ञान ही एक ऐसी पूँजी हैं जिसका फायदा हमें हमारे, अंत तक भी मिलता रहेगा, इसलिए जहां भी ज्ञान मिले उसे ग्रहण कर लो।

Quotes in Hindi

जब अक्ल पर पर्दा पड़ता है,तो सबसे पहले समझाने वाला ही बुरा लगता है.

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi

सीख देने वाले स्टेटस

More Posts