IMPS क्या होता है | IMPS FULL FORM IN HINDI
IMPS फुल फॉर्म व अन्य जानकारी
नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे www.hindiji.net मैं फिर से स्वागत हैं ।
दोस्तों आपने देखा होगा, की आजकल हमारा कोई भी काम घर बैठे बहुत असानी से हो जाता हैं, हमे ज्यादा कहीं जाना भी नहीं पड़ता ।
उदहारण के तौर पर आपकों बता दे की, पहले आपकों पैसे निकालने के लिए या फिर जमा करने के लिए बैंक जाना पड़ता था ।
बल्कि वहां दिन भर खड़े होकर लम्बी लम्बी लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था ।
इससे हमारा पूरा दिन और समय बहुत बर्बाद हो जाता था ।
पर आज वो समय नहीं रहा की इतने बिजी लाइफ में बैंक के चक्कर काटे ।
इसलिए आज हम आपकों एक ऐसे सुविधा व सेवा के बारें में बताएंगे, जिससे आप घर बैठे ही बैंक के सारे काम कर सकेंगे ।
दोस्तों आपने कभी IMPS के बारें मैं सुना है अगर नहीं सुना है तो आज हम आपकों IMPS से जुड़ी जानकारी के बारें में बताएंगे
IMPS क्या होता है?
IMPS के बारे में जानने से पहले आपको इसकी फूल फॉर्म के बारे में बता देते है I
IMPS का फूल फॉर्म-
IMMEDIATE PAYMENT SERVICES
हिंदी में इसे-तत्काल भुगतान सेवा भी कह्ते है ।
दोस्तों जैसे की आपकों इसके नाम से पता चल रहा होगा की तत्काल भुगतान या immediate payment हैं।
अगर हमे एक ही बैंक अकाउंट में यानी जिस बैंक में अकाउंट हैं उसमें पैसे ट्रांसफर करने होते हैं तो हम फंड ट्रांसफर के द्वारा वो पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं ।
और अगर एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने होते हैं तो हम NEFT, RTGS, IMPS के द्वारा फंड ट्रांसफर करते हैं ।
जब हमे एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर करने होते हैं तो हम ये पैसे IMPS के द्वारा कर सकते हैं ।
IMPS मनी ट्रांसफर करने की सबसे तेज सर्विस है ।
इस सर्विस की शुरुआत National Payments Corporation Of India के द्वारा की गई थीं
इस सर्विस की सबसे पहले शुरुआत अगस्त 2010 में एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया गया था ।
और फिर बाद में इसे 22 नवंबर 2010 से पूर्ण सेवा के लिए लॉन्च कर दिया गया था ।
NEFT और RTGS के मुकाबले में IMPS में तुरंत ही पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं ।
इधर आपके अकाउंट से पैसे डेबिट हुए और जिसके अकाउंट में पैसे भेजने होते है वहाँ क्रेडिट भी हो जाते हैं ।
IMPS की सबसे खास बात ये है जो इसे NEFT और RTGS से अलग बनाती है और वो ये है की आप इसमे कभी भी हफ्ते के सातों दिन, चाहे वो कोई भी संडे या कोई हॉलीडे ही क्यों ना हो ।
आप किसी भी दिन और किसी भी समय IMPS के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ।
इसमें दिन और समय की कोई लिमिट नहीं होती हैं ।
जैसे की NEFT और RTGS में दिन और समय की लिमिटेशन होती है ।
तभी IMPS को 24×7 सेवा भी कह्ते है ।
IMPS को आप 3 तरीके से कर सकते है ।
• मोबाइल बैंकिंग द्वारा
• नेट बैंकिंग द्वारा
• ATM के द्वारा भी
ATM मशीन में जाकर भी आप IMPS कर सकते है ।
IMPS करने के लिए आपके पास 2 ऑप्शन होते है ।
1. आप IMPS करेंगे तो आपके पास उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर, IFSC कोड और बैंक की डिटेल्स होनी चाहिए ।
2. आप MMID या मोबाइल नंबर के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ।
IMPS में पैसे ट्रांसफर की न्यूनतम राशि 1 रुपये से अधिकतम राशि 2 लाख रुपये तक हैं ।
दोस्तों, IMPS मोबाइल बैंकिंग और इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा पैसे के लेन देन कर सकतें हैं I य़ह देश की सबसे बड़ी आबादी और और युवाओं के बीच खास लोकप्रिय बन चुकी हैं ।
दोस्तों आशा करते हैं की आपकों IMPS से जुड़ी जानकारी के बारें में पता चल गया होगा ।
धन्यवाद