DCA COMPUTER COURSE IN HINDI | DCA कोर्स क्या होता है?
DCA क्या होता है?
हैलो दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट www.hindiji.net में फिर से स्वागत है। आज हम आपके पास एक नये कोर्स से जुड़े जानकारी के बारें में बतायेंगे। जैसे DCA क्या होता है, DCA की फुल फॉर्म क्या होती है, DCA कोर्स को करने से क्या फायदा है और आगे भविष्य में इसका स्कोप कितना है।
दोस्तों आजकल बहुत से छात्रों के मन में बस एक ही सवाल आता होगा की आखिर 12वी पास करने के बाद क्या करें, तो आप में से ही कुछ छात्र गोवेर्ंमेंट एग्ज़ाम की तैयारी में लग जातें है और जिनके पास पैसा हैं वो बड़े कोर्स करने लग जाते है।
और कुछ बच्चे सोचते हैं ऐसा क्या कोर्स करे की कम समय और कम पैसों में कोई कोर्स भी कर लें और नौकरी भी लग जायें ।
इसी विषय से जुड़े बातों को लेकर हम आज अपने आर्टिकल में आपको एक कंप्यूटर कोर्स के बारें में बतायेंगे जो अच्छा भी हैं और आपके बजट में भी है।
दोस्तों जैसा की आपकों पता ही हैं की ये जमाना कंप्यूटर का है और कंप्यूटर के क्षेत्र में करीयर बनाना हैं तो आप हमारे पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढियेगा।
जो भी छात्र 12 वी के बाद कंप्यूटर का कोर्स करना चाहतें हैं तो ये कोर्स उन लोगो के लिये एक बेहतरीन कोर्स होने वाला है।
दोस्तो अगर आपकों DCA के बारें नही पता की DCA क्या होता है उसकी फुल फॉर्म क्या है DCA में कौन-कौन से विषय में पढ़ाया जाता है और DCA करने के बाद कौन से जॉब मिल सकती है तो आज हम आपकों इस DCA के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है।
जिससे आपकों अपने करीयर चुनने में मदद मिल जाएगी।
DCA क्या होता हैं?
DCA एक डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स है।
जिन छात्रो को कंप्यूटर में रुचि है और आगे जाकर वो कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो उन सब के लिये ये DCA कोर्स एक अच्छा कंप्यूटर कोर्स है।
DCA कोर्स की अवधि?
DCA एक साल का कंप्यूटर कोर्स है।
जिसमें 2 सेमेस्टेर होते है।DCA कोर्स को करने के बाद आप सामान्य कंप्यूटर चलाने के सीखने के साथ-साथ कंप्यूटर के सभी चीज़ों को सामान्य रूप को सीख जाएंगे।
इसमें आपको कंप्यूटर की सामान्य जानकारी और आमतौर पर आये जाने वाली सॉफ्टवेयर जैसे MS WORD, MS POWERPOINT, MS EXCEL आदि चीज़ों का ज्ञान हो जाता है।
DCA का फुल फॉर्म होता है?
DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION
दोस्तों DCA कोर्स करने के बाद आप मॉल,शॉप,ऑफ़िस में टाइपिंग, डाटा एन्ट्री ओपरेटर के साथ कंप्यूटर ओपरेटर, टेली, अकाउंटिंग मेनेजमेन्ट, प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग और नेटवर्किंग जैसे जॉब्स कर सकतें हैं ।
बहुत से छात्र ऐसे होते है जो DCA कोर्स के बारें में जानतें भी है और करना भी चाहतें है परंतु उनको ये नही पता की DCA कोर्स को कैसे करे ।
तो हम आपकों बताते है की DCA कोर्स कहा से करे।
आप पहले ये देखिये की आपके शहर में ऐसा कॉलेज या ऐसा इंस्टिट्यूट होगा जो ये DCA कोर्स करवाता होगा।
तो आप वहा पर जाएं और उनसे पूछिये की वे DCA कोर्स करवाते है की नही।
और अगर वह करवाते है तो ये पूछिये की आपके सेंटर कहा से मान्यता प्राप्त हैं।
और इसकी फीस क्या है और आपको पढ़ाई के लिये क्या-क्या सुविधाएँ दी जा रही है।
वैसे आप ये सब अपने मोबाइल के द्वारा भी पता लगा सकते है परंतु सबसे अच्छा तरीका यही है की आप पहले मोबाइल में सर्च करे की कौन कौन से ऐसे कॉलेज या इंस्टिट्यूट है जो ये कोर्स करवाते है फिर उसके बाद उन कॉलेज या इंस्टिट्यूट में जाएँ और सब कुछ आमने-सामने बात करें ।
DCA कोर्स की फीस?
वैसे तो DCA की फीस 5000 से 20,000 रुपय तक हो सकती है।
मगर हर कॉलेज और इंस्टिट्यूट की फीस अलग-अलग हो सकती है ।
तो आप वही जाकर पूरी जानकारी लीजिए ।
फिर आप वहा ऐडमिशन ले सकते हैं ।
DCA कोर्स के लिये ऐडमिशन साल में 2 बार होती है।
ऐडमिशन के लिये आपकों फीस के साथ 10वी और 12वी की मार्कशीट की फोटों कॉपी और अपने 3 पासपोर्ट फोटों लेकर देना होता हैं ।
DCA करने के लिये शेक्षिक योग्यता?
जो भी छात्र DCA कोर्स करना चाहता है उनकों हाई स्कूल यानी 12 वी क्लास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिये।
इसके कोर्स के लिये और कुछ नही चाहिये होता है।
आप आसानी से इस कोर्स को कर सकते हैं ।
DCA में क्या-क्या पढ़ाया जाता हैं?
DCA कंप्यूटर कोर्स में आपको सामान्य कंप्यूटर के सभी टोपिक पढ़ाया जाता हैं।
जिसमें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी जैसे-
• Computer fundamental
• Work of computer
• History of computer
• MS WORD में डॉक्युमेनटेशन तैयार करना ।
• MS POWER POINT में MS SLIDE और PRESENTATION तैयार करना ।
• MS EXCEL में डाटा शीट बनाना और एक ऑफ़िस में सभी कंप्यूटर की जानकारी।
• Internet explorer , internet information,Data base तैयार करना।
• IT SECURITY-IT सुरक्षा के बारे में ।
• और Basic Tally.
• और साथ में HTML CODING, NOTEPAD,WORDPAD और ADVANCE इंटरनेट के बारें में आपको पढ़ाया जाता है।
DCA कोर्स को करने के बाद इसमें स्कोप?
• DATA ENTRY OPERATOR
• GRAPHIC DESIGNER
• WEB DEVELOPER
• SOFTWARE ENGINEERING
• NETWORKING
• CYBER CAFE
• DATA BASED DEVELOPMENT
• HINDI ENGLISH TYPING
• TALLY
यह भी पढ़ें-
C.C.C COMPUTER COURSE क्या होता है।
DCA करने के फायदे?
DCA करने के फायदे तो बहुत है
- DCA का डिप्लोमा सरकारी और आ प्राइवेट दोनों में मान्यता प्राप्त हैं ।
- DCA करने से आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान हो जाता है जिससे आपकों कही भी आसानी से जॉब मिल सकती हैं ।
- जैसे की आपको पता ही है की आज का युग कंप्यूटर का युग है तो इस कोर्स को करने से आपके पास जॉब के रास्ते खुल जातें हैं ।
- अगर आप भी कंप्यूटर का कोर्स करने के सोच रहे है तो एक बार DCA कोर्स के बारें में जरुर सोचें ।
दोस्तों आज हमने आपको अपने आर्टिकल में DCA से जुड़े सभी जानकारी दी है ।
अगर आपकों भी अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करे क्या पता उनको इस जानकारी की आवश्यकता हो और आप उनकी मदद कर दे ।