11 tarah ke blazer jo aapke pass hone chaiye

 

11 तरह के ब्लज़ेर जो महिलाओं के पास होने ही चाहिये।

अगर सोचिये आदमियों की तरह भी महिलाए भी एक तरह के कपड़े पहनती जैसे पजामा,कुर्ता या पेंट और शर्ट तब क्या होता।

जीवन जीने में मजा ही नही आता ब्लकि ये कह सकते है की जो बाज़ार आज ख्चाखच भरा है आज खाली होता।

क्योकिं बाज़ार में केवल और केवल महिलाओं के ही कपड़े ज्यादा बिकते है।

महिलओ के कपडों में इतने वेराइटी है की कभी खत्म ही नही होते ।

हर दिन और हर समय नये-नये कपड़े बनते ही रह्ते हैं बाज़ार में आते ही रहते है।

जिन्हें खरीदने के लिये महिलायें बहुत उत्सुक रह्ती है।

एक स्त्री को देखकर दुसरी स्त्री को कपडों के तरफ आकर्षण तो बढता ही है।

और इसी से चलते आज हम आपको 11 तरह के ब्लज़ेर बता रहे है जो आपके पास होने ही चाहिये। 

1.लेदर ब्लज़ेर

जैसे की आप सबको पता ही है और आप सबने देखा भी होगा की लेदर जैकेट जिसने भी पहना होता है उसकी पेर्सनेलिटी  ही कुछ और बन जाती है।

क्योकिं इसकी बनावट और ये चमडे से बनी होती है।

इस ब्लज़ेर को आप लॉन्ग जीन्स और बूट के साथ पहन सकते है।

और इसकी खास बाय ये है की जब भी इसे पहन कर बाहर जाओगे तो ये कभी भी पुराना नही लगता हमेशा नया ही लगेगा।

इसमे चैन लगी होती है तो बहुत से लोगो की ये पसंद होती है। 

2. केप ब्लज़ेर

केप ब्लज़ेर एक तरह का फॉर्मल ब्लज़ेर है इस ब्लज़ेर को आप बटन वाली शर्ट और पेंट के ऊपर पहन सकते है ।

इसको पहनने के बाद आपकों लगेगा की आपने इसे पहना नही है ब्लकि अपने कन्धे पर रखा हुआ है।

इसे आप अपने नॉर्मल कपडों के साथ भी पहन सकते है।

जिसको भी स्त्य्लीश दिखना पसंद है इसे ले सकती है। 

3.रंग बिरंगी ब्लज़ेर

ये रंग बिरंगी ब्लज़ेर उन लोगो के लिये सही है जो महिलायें काम करती है जिन्हें हर दिन कोई न कोई कपडों के साथ ब्लज़ेर पहनना ही पड़ता है ।

ये दिखने में अलग ही तरह और आकर्षित दिखते है।

और वैसे भी लड़कियों को रंग बिरंगे कपड़े बहुत ही अच्छे लगते है। 

4. प्रिंटेड ब्लज़ेर

बहुत से महिलायें ऐसी होती है जिन्हे प्लेन ब्लज़ेर पसंद नही होते है।

तो उनके लिये ये प्रिंटेड ब्लज़ेर बहुत ही अच्छा है इस प्रिंटेड ब्लज़ेर की खास बात ये होती है की इसे आप किसी भी कपडों के साथ पहन सकती है जरूरी नही की कोई कपडों के साथ मेचीइंग करने पड़े ।

ये सभी कपडों के साथ पहन कर आकर्षित ही लगेगें ।

इसे आप कोई भी फंक्शन में पहन सकती है। 

5. वॉटर फॉल ब्लज़ेर

नाम सुन कर आपकों भी लग रहा होगा की क्या नाम दे दिया है ब्लज़ेर का।

जी हा इसका नाम ही वॉटर फॉल ब्लज़ेर है ये लम्बे और छोटे साइज़ मे आपको देखने में मिल जाएंगे।

इसमें आपको बहुत तरीके के वैराइटी मिल जायेंगे।

इसे आप अपने केजुअल और फॉर्मल कपडों के साथ पहन सकते है।

और ये आपके पर्सनैलिटी को भी निखारेगा। 

6. लेस ब्लज़ेर

लेस ब्लज़ेर बहुत ही सॉफ़्ट और एलिगेंट होती है जो आपकी खुबसूरती को ओर भी निखारती है।

इसके रंग और कट के हिसाब से आप इसे डेनिम स्कर्ट, वी नेक टी शर्ट ओर यह तक की स्किनी जीन्स के साथ भी पहन सकती है। 

7.पेप्लम ब्लज़ेर

जिनका शरीर सीधे आकार का है उनके लिये ये पेप्लम ब्लज़ेर बहुत अच्छा रहेगा क्योकिं इस ब्लज़ेर में नीचे के और से कमर को बेहतरीन आकार को देने के साथ-साथ आपकी कमर की सुन्दरता को बड़ा देता है।

अगर आपके पैर लंबे है तो आप पतली जीन्स और हिल्स वाली सेंडील या जूत्ते के साथ पहन सकती है। 

8. डेनिंम ब्लज़ेर

दोस्तों डेनिंम ब्लज़ेर आजकल युवाओं में बहुत चलन में है और हो भी  क्यो ना

इसकी खासियत ही ऐसी है।

इसे आप लॉन्ग स्किर्ट, शार्ट स्किर्ट, सूट या फिर जीन्स के साथ पहन सकती है।

ये एक मल्टीयूज़ ब्लज़ेर है जिसके कारण ये ब्लज़ेर आकर्षण का केंद्र बनी हूई है। 

9. ब्लज़ेर ड्रेस

ब्लज़ेर ड्रेस  फॉर्मल ड्रेस के लिए होता हैं इस ड्रेस को आप मीटिंग्स से लेकर पार्टी तक पहन कर जा सकती है।

इस ड्रेस के साथ आप मेचीइंग हिल्स भी पहन सकती है।

अगर आप पार्टी मे पहन कर जाना चाहती है तो आपको लॉन्ग बूट पहनना चाहिये इसके साथ क्योकिं ये आपको एक ग्लेमरस लूक देगा। 

10. सिंगल ब्रेस्टेड ब्लज़ेर

इस ब्लज़ेर में एक बटन लगा हुआ होता हैं जिससे किसी भी महिला के लिये एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है अपने कपडों के क्लेकशन में रखने के लिये ।

इसे आप नॉर्मल शर्ट, पेंट और जीन्स और टॉप के साथ पहन सकते हो।

ये एक क्लासिक स्टाइल बेस्ड ब्लज़ेर है। 

11. विंटेज वेल्वेट ब्लज़ेर

जिन लोगो को मखमली कपड़े पसंद है उन्हे इस तरह का मखमली ब्लज़ेर भी पसंद आ जाएगा।

ये दिखने में बहुत ही शानदार और डिफरेंट लगता है।

और थोडा ये महँगा भी नजर आता है।

ये सभी कपडो के साथ बहुत ही अच्छा आउटफिट लगता है।

सर्दियों में इस तरह का ब्लज़ेर बहुत ही अच्छा होता है गर्म होने के साथ-साथ एक स्त्य्लीश लूक देगा आपको।

इसे आप स्किर्ट और जीन्स और सूट के साथ भी पहन सकते है।

Trending

Motivational Quotes Hindi

अपने सपनों को कभी मत छोड़ो, चाहे आपकी यात्रा कितनी भी दर्दनाक और कठिन क्यों न हो।

Quotes in Hindi Thoughts

स्त्रियों को गाली देकर अपमान करना तो बहुत असान हैं, मगर उनकों सम्मान देकर उनके नज़र में अच्छा पुरुष कहलाना बहुत मुश्किल है।

Quotes in Hindi

जब अक्ल पर पर्दा पड़ता है,तो सबसे पहले समझाने वाला ही बुरा लगता है.

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

आपका सम्मान तब तक ही हैं, जब तक आप सामने वाले का सम्मान बनाये रखेंगे ।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

ज्ञान ही एक ऐसी पूँजी हैं जिसका फायदा हमें हमारे, अंत तक भी मिलता रहेगा, इसलिए जहां भी ज्ञान मिले उसे ग्रहण कर लो।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi

सीख देने वाले स्टेटस

More Posts