मेरे सपने……
- मैं एक भारतीय हूँ ओर भारत के लिए ही सपने देखता हूँ, मेरा एक सपना है कि भारत मे गरीबी दूर हो, इसके लिए हमे गरीबों को पडना होगा, उन्हें काम देना होगा |
- मेरा एक ओर सपना है कि भारत के सभी शहरों मे हर वस्तु के मुल्य ऑनलाइन हो, जिससे सब लोगो को सही मुल्य का पता चले ओर कोई किसी गरीब को लूट ना सके. मैं अपने शहर के लिए एक वेबसाइट बाना रह हूँ जिसमे कंप्यूटर के मुल्य के साथ बहुत सी वस्तुओं के मुल्य लिख रहा हूँ, मेरी वेबसाइट है (www.ksponline.blogspot.com) ……….. क्रमशः
———————–
नोट – दोस्तों यह पोस्ट मैंने सन 2007 में पोस्ट की थी | जब मैंने अपना पहला ब्लॉग बनाया था | इसमें से मेरा एक सपना तो पूरा हो गया है की आज सभी वस्तुओं के मूल्य ऑनलाइन हो गए हैं |
वैसे मेरे इस सपने को दुसरे लोगों ने पूरा किया है | क्योंकि मैं ऐसी वेबसाइट नहीं बना सका | लेकिन यह सब देखकर अच्छा लगता है कि सभी सामानों के रेट ऑनलाइन दिखाई देते हैं | कोई किसी को चूना नहीं लगा सकता |
मैं भी अपना सामान ऑनलाइन ही flipkart, amazon, टाटा क्लिक जैसी कम्पनियों से मंगवाता हूँ | मैं इस ब्लॉग के मध्यम से उन सभी चीजों के अनुभव आपके साथ शायरे करूँगा जो मैं ऑनलाइन मंगवाए हैं | या मैंने लोकल मार्किट से खरीदें हैं | मुझे इनमें क्या फर्क लगा | क्या सही है और क्या गलत | जिससे आपको भी मेरे अनुभव का फायदा मिल सके |
जय हिन्द