Bsc Nursing course kya hai | Bsc Nursing Course Details In Hindi
Bsc Nursing कोर्स
नमस्कार दोस्तों,आपका हमारी वेबसाइट www.hindiji.net में स्वागत हैं।
आजकल आपको पता ही है की जैसे जैसे ये दुनिया ओर इंसान दोनों विकास की तरफ तेजी से बढ़ रहे है, उसी तरह एक चीज़ ओर भी है जो इनके बराबरी कर इनको टक्कर देकर आगे बढ़ने के लिये बहुत उत्सुक है आप जानते है की वो चीज़ क्या है।
वो चीज़ है बिमारी ।
जी हाँ आजकल पता नही कहाँ-कहाँ से बिमारी निकल कर आ रही है बच्चे ही नही बड़े ओर नौजवान वर्ग के लोग भी आज कोई न कोई बिमारी से जुझ ही रहे है।
आप सब ने पिछ्ले साल कोरोना के हाल देख ही लिया होगा।
आज हम आपकों इसी से जुडे एक कोर्स के बारें में बताने जा रहे है जिस कोर्स का नाम Bsc nusring कोर्स।
बिमारी के बढ़ते रहने से स्वास्थ्य विभागों में आये दिन नर्सों की कमी आ रही है।
नए नए हॉस्पिटल बन रहे है और नर्सों की डिमांड आये दिन बढ़ रही है।
इसलिए हम आज इस आर्टिकल में पढेंगे की Bsc nursing कोर्स क्या होता है,Bsc nursing शैक्षिक योग्यता, फीस,सैलरी,एडमिशन,जॉब प्रोफाइल के बारें में ।
Bsc nursing क्या है?
दोस्तों पहले हम आपको बता दे की Bsc nursing 2 तरह के होते है –
1. Bsc Nursing (4 साल का कोर्स)
2. Post Basic Bsc Nursing (2 साल का कोर्स)
1. Bsc Nursing
• ये 4 साल का डिग्री कोर्स होता है ।
• इस कोर्स को साइंस स्टूडेंट ही कर सकते हैं ।
• ये कोर्स डायरेक्ट एडमिशन या फिर एंट्रेंस टेस्ट व मेरिट लिस्ट से किया जाता हैं ।
• इस कोर्स को स्त्री और पुरुष दोनों ही कर सकते हैं ।
2. Post Basic Bsc nursing
• ये 2 साल का डिग्री कोर्स हैं ।
• ये कोर्स उन छात्राओं के लिये है जिन्होनें पहलें 3 साल का GNM डिप्लोमा कोर्स किया हुआ है।
• और जो आगे नर्सिंग फ़ील्ड में डिग्री लेना चाहतें हैं ।
Bsc nursing के लिये शैक्षिक योग्यता?
• Bsc नर्सिंग करने के लिये छात्र का इंटर में साइंस साइड (बायोलॉजी) व अंग्रेज़ी विषय से किया होना चाहिये।
• स्टूडेंट की आयु न्युनतम 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिये।
• स्टूडेंट ने इंटर कम से कम 50% से किया होना चाहिये।
• Post basic Bsc nursing के लिये आपके पास 3 साल का GNM कोर्स का सर्टिफ़िकेट होना चाहिये ।
Bsc nursing एडमिशन प्रक्रिया ।
Bsc nursing कोर्स के एडमिशन 2 तरीके से किया जाता हैं ।
• डायरेक्ट एडमिशन
• एंट्रेंस टेस्ट व मेरिट बेस्ड
बहुत सारे ऐसे कॉलेज है जो बच्चों को एडमिशन डायरेक्ट दे देते है।
अगर आपकों सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना हैं तो आपकों इसके लिये एंट्रेंस टेस्ट देना पड़ेगा ।
सरकारी कॉलेज में एंट्रेंस टेस्ट के लिये हर साल अप्रैल व अगस्त के महीने में एडमिशन खोल दिया जाता हैं ।
आप इन महीनों में फॉर्म भरकर एंट्रेंस टेस्ट दे सकते हैं ।
एंट्रेंस टेस्ट के बाद मेरिट लिस्ट लगती हैं जीन बच्चों का नाम आ जाता हैं उन्हें एडमिशन मिल जाता हैं ।
Bsc nursing फीस?
प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 50,000 से 80,000 रुपय प्रति वर्ष होता है। पुरा कोर्स करने का 5 से 8 लाख रुपय लग जाता है
और सरकारी कॉलेज में 15,000 से 25,000 रुपय प्रति वर्ष होता हैं ।
और सरकारी में पुरा कोर्स करने में 1 से 2 लाख रुपय लग जाता हैं ।
इसलिए हो सके तो आप एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करे ताकी आपकी फीस भी कम लगे और आपका कोर्स भी हो जाएँ ।
Bsc Nursing के लिये टॉप कॉलेज
अगर आप भी अपना करियर मैडिकल फ़ील्ड में बनाना चाहतें हैं तो आप भी एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी कर सकते हैं ।
इसके लिये Bsc Nursing के लिये फॉर्म अप्रैल से अगस्त के बीच में निकलते है, ये बदल भी सकते है।
परंतु आप इसके लिये तैयार रहिए।
Bsc Nursing के लिये जैसे टॉप कॉलेज एंट्रेंस एग्ज़ाम जैसे-
• AIIMS
• BHU
• RUHS
• JIPMER
• PGIMER
• CG Bsc आदि है।
इन कॉलेजों के एंट्रेंस एग्ज़ाम को पास करके आप इन टॉप कॉलेजों में एडमिशन ले सकते है।
Bsc nursing कोर्स क्यों करे?
जैसे की हमने आपकों बताया की बीमारियाँ कैसे बढ़ती चली जा रही हैं और ऐसे में प्राइवेट और गोवेर्ंमेंट हॉस्पिटलो को एक अच्छे स्टाफ की जरुरत पड़ती ही है।
ऐसे में आजकल मेडिकल फ़ील्ड में रोजगार बहुत है और ये कोर्स करने के बाद आप घर में नही बैठ सकते आपकों प्राइवेट या गोवेर्ंमेंट दोनों में से किसी एक में जॉब तो मिल ही जाती हैं ।
Bsc nursing करने के बाद आपके पास जॉब के बहुत सारे मौके मिल जाते हैं जैसे-
• Deputy Nursing Superintendent
• Nursing Service Administrators
• Military Nurse
• Teacher of Nursing
• Assistant Nursing Superintendent
• Industrial Nurse
• Nursing Superintendent
• Community Health Nurse
• Department Supervisor
• Nursing Supervisor या Ward sister
Bsc Nursing करने के फायदे
Bsc Nursing कोर्स को करने के फायदे बहुत है चाहे आप प्राइवेट में देख लो या फिर गोवेर्ंमेंट सैक्टर में ।
इस कोर्स को करने के बाद आप इन-इन क्षेत्रों में काम कर सकते हैं ।
जैसे-
• Hospital
• Nursing Science School
• Training Institutions
• Railway Medical Department
• Clinics and Health Department
• Defence Services
• Industrial Factories and Houses
Bsc Nursing के बाद गोवेर्ंमेंट जॉब के लिये प्रोफाइल।
Bsc Nursing कोर्स करने के बाद आप विभिन्न प्रकार के पदों में जॉब कर सकते हैं जैसे जैसे प्रोमोशन होगा वैसे वैसे सैलरी बढ़ती जाती है।
आप निम्न पदों में काम कर सकतें हैं जैसे-
• Nurse
• Staff nurse
• Senior nurse
• Pediatric nurse
• Nursing supervisor
• Nursing Superintendent
• Patient care Coordinator
• Medical Record Technician
• Assistant Nursing Superintendent
Bsc Nursing सैलरी
शुरुवात में आप किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में 10,000 से 15,000 की सैलरी में आपको जॉब मिल जाती है।
और या फिर किसी भी नर्सिंग कॉलेजों में नर्सिंग टीचर 15000 से 20,000 की सैलरी में जॉब मिल जाती है।
और वही दुसरी और गोवेर्ंमेंट हॉस्पिटल में 30,000 से 40,000 प्रति महीना सैलरी मिलती है।
परंतु गोवेर्ंमेंट हॉस्पिटल के लिये आपकों एग्ज़ाम क्लियर करना होता है।
आप AIIMS,MAX जैसे हॉस्पिटलो में काम कर सकते है।
आपको आज की जानकारी कैसे लगी, हमें जरुर बताए ।
और जो स्टूडेंट अपने करियर की तैयारी कर रहे है उनके साथ इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे ।
धन्यवाद