Online Job 715 क्या है । Online Job 715 mobile Number

Online 2bjob 2b715 2bmobile 2bnumber.png

 नमस्कार दोस्तों ! आज चरों और बेरोजगारी है | ऐसे में लोग इन्टरनेट पर सर्च करने में लगे हुए हैं ऑनलाइन जॉब | लेकिन इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट और मोबाइल एप हैं | जिनमें से कुछ आची हैं और कुछ किसी काम की नहीं | इसीलिए आपका समय बर्बाद ना हो हम आपके लिये एक बेहतरीन वेबसाइट उअर मोबाइल एप की जानकारी लेकर आये हैं | जिसका नाम है Online Job 715 “ऑनलाइन जॉब 715” | इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी के साथ साथ प्राइवेट नौकरी और होम जॉब्स की जानकारी मिल जायगी | जो लोग अपना व्यापार करना चाहते हैं उनके लिए स्माल बिजनिस आईडिया या लघु उद्योगों की जानकारी भी पोस्ट किये जाते हैं | आज की पोस्ट में हम जानंगे कि Online Job 715 या “ऑनलाइन जॉब 715” क्या है | OnlineJob715 कैसे काम करता है | ऑनलाइन जॉब प्रोफाइल 715 क्या है | ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर | ऑनलाइन जॉब 715 प्राइवेट नौकरी, आदि 

दोस्तों इन्टरनेट पर आपको Online Jobs के बहुत सारे Job Search App मिल जायंगे | जो आपकी नौकरी दिलाने में सहायता कर सकते हैं | लेकिन आसानी से और ततेजी से कम करने वाली वेबसाइट या मोबाइल एप बहुत कम मिलती हैं | या अधिकतर जानकारी इंग्लिश में देती है | लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एप के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसमें वह सभी खूबियाँ हैं | और आपकी अपनी भाषा हिंदी में प्रदान करती हैं | जो लोग फ्रेशेर हैं या बेरोजगार हैं उनके लिये यह एप और वेबसाइट किसी वरदान से कम नहीं हैं | तो आइये जानते हैं |

ऑनलाइन जॉब 715 | What is Online Job 715 

हमारे देश भारत में हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है क्योंकि इसे एक सुरक्षित करियर माना जाता है | इसीलिए हर साल लगभग 8 करोड़ से ज्यादा लोग सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं | लेकिन आवेदन करने से पहले हमें एक ऐसे स्थान की जरुरत होती है जहाँ हमें इन सभी नौअक्रियों की जानकारी मिल सके | और वह स्थान है ऑनलाइन जॉब अलर्ट वेबसाइट या एप | तो चलिए अब बताते हैं कि Online Job 715 क्या है? और इसमें 715 का मतलब क्या है?

Online Job 715 क्या है | और इसमें 715 का मतलब क्या है

सबसे पहले आपको बता दें कि Online Job 715 एक मोबाइल एप Developer का नाम है | इनकी एप ऑनलाइन जॉब अलर्ट Google Play Store (गूगल प्ले स्टोर) पर मिलती है | Sarkari Naukri और ऑनलाइन जॉब वर्क फ्रॉम होम की जानकारी के लिए ऑनलाइन जॉब अलर्ट अप्प “online job alert App” को Develop किया गया है।

Online Job 715 में 715 का मतलब तो समझ नहीं आता लेकिन ऐसा लगता है की यह नंबर Developer का कोई पसंदीदा नंबर है | इस Application पर आपको ऑनलाइन free job alert जैसे: sarkari job, sarkari job for 10th pass, Sarkari Job for 12th pass, BA pass job, Diploma Jobs, sarkari job alert, sarkari job result, Bank Jobs, Sarkari Job Railway, Army Jobs, Teachers Jobs, Sarkari job vacancy 2021, एडमिट कार्ड, प्रवेश आदि  सभी तरह का सरकारी नौकरी के Notification या अलर्ट मिलते हैं ।

अगर आपक सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और Sarkari job notification पाना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन को जरुर इनस्टॉल करे। इसके लिए यहाँ क्लिक करें |  आपको सभी नौकरियों के अलर्ट समय समय पर मिलते रहंगे |

क्या है Online Job Alert | ऑनलाइन जॉब अलर्ट

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया कि Online Job 715 एक डेवलपर है जिन्होंने Online Job Alert २०२१ एप को विकसित किया है |  गूगल प्ले स्टोर पर यह एप Education कैटेगरी में वर्गीक्रत है | 

इस एप्लीकेशन को 05 फरवरी 2018 को Google Play Store पर Released किया गया था | इस समय इस एप के 100.7 संस्करण  को 25 मार्च 2021 को जारी किया गया है । 

 Google Play Store पर ऑनलाइन जॉब ७१५ के इए एप को 1 लाख से ज्यादा बार Download किया जा चूका हैं | रेटिंग की बात करें तो इसकी औसत रेटिंग 4.3 है । जोकि अच्छी रेटिंग मानी जाती है |

आपको बता दें की OnlineJob 715 डेवलपर की एक वेबसाइट या ब्लॉग भी है जिसका नाम है https://www.onlinejobalert.co.in/ | इस जॉब अलर्ट पोर्टल पर भी आपको वह सभी नौकरी से सम्बंधित जानकारी मिल जाती है जो इनकी मोबाइल एप में मिलती हैं | इस वेबसाइट के About us पेज पर इसके फाउंडर का नाम जितेन्द्र अरोरा दिया हुआ है |  जो की उत्तराखंड के रहने वाले हैं |

Online Job Alert की ख़ास बातें :

यह एप आपको हिंदी में मुफ्त सरकारी नौकरी देने वाला ऐप है |  

बहुत ही आसान इंटरफ़ेस है और सभी Android मोबाइल पर चलता है।

इस एप का साइज़ सिर्फ 7.6 MB है | जो आपके मोबाइल की मेमोरी भी अधिक नहीं खर्च करता ।

नौकरी के साथ ही फ्री में सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड अलर्ट, नए प्रवेश के अलर्ट की जानकारी उपलब्ध कराता है ।

ऑनलाइन पैसा कमाने वालों के लिए वर्क फ्रॉम होम जॉब्स उपलब्ध करवाता है |

फ्री फोर्मेट जैसे बायोडाटा, एप्लीकेशन, लैटर आदि उपलब्ध करवाता है |

फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग  उपलब्ध करवाता है |

करियर विकल्प की जानकारी उपलब्ध करवाता है |

इसके साथ ही उपयोगी टिप्स भी उपलब्ध करवाता है |

ऑनलाइन जॉब 715 प्राइवेट नौकरी

अगर आप प्राइवेट जॉब  की तलाश में तो ऑनलाइन जॉब 715 प्राइवेट नौकरी के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रोवाइड करवाता है. 

ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर कौनसा है | Online Job 715 Mobile Number

OnlineJob715 की जानकारी इन्टरनेट पर सर्च करने के बाद हमें इनका कोई मोबाइल नंबर नहीं मिला है | इसीलिए आप किसी भी ऐसे मोबाइल नम्बर पर संपर्क ना करें जो आपको ऑनलाइन जॉब ७१५ का नम्बर बता रहे हों | नहीं तो आप साइबर क्राइम के चुंगल में फंस सकते हो | 

अगर आप इनसे संपर्क करना चाहते हो तो अप इके ईमेल एड्रेस पर मेल भेज सकते हैं | इनका ईमेल एड्रेस है :

E-mail-  onlinejobalert24@gmail.com

अपवाद :

दोस्तों आपको बता दें की अन्य सरकारी जॉब की जानकारी देने वाली एप की तरह इस एप का भी किसी सरकारी संगठन से कोई संबंध नहीं होता है। यह सभी एप और वेबसाइट केवल सूचना के उद्देश्य से ही सरकारी नौकरियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। यह सभी एप कई सारी सरकारी वेबसाइटों द्वारा जानकारी लेते हैं और आपको प्रदान करते हैं | इसीलिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऐसी job search app या websites  पर उपलब्ध जानकारी पर निर्णय लेने से पहले सरकारी विभाग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी को जरुर पढ़ लें | 

सरकारी अधिकारिक वेबसाइट के लिंक आप इनकी एप के विवरण में देख सकते हैं | इसके लिए आप यहाँ क्लिक करें | 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको कैरियर से जुडी एक मोबाइल एप और वेबसाइट के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है | आज की पोस्ट में आपने जाना कि Online Job 715 क्या है | ऑनलाइन जॉब 715 क्या काम करता है | OnlineJob 715 को किसने बनाया आदि |

आशा करते हैं आपको ऑनलाइन जॉब 715 “Online Job 715” की जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें । 

Trending

Motivational Quotes Hindi

अपने सपनों को कभी मत छोड़ो, चाहे आपकी यात्रा कितनी भी दर्दनाक और कठिन क्यों न हो।

Quotes in Hindi Thoughts

स्त्रियों को गाली देकर अपमान करना तो बहुत असान हैं, मगर उनकों सम्मान देकर उनके नज़र में अच्छा पुरुष कहलाना बहुत मुश्किल है।

Quotes in Hindi

जब अक्ल पर पर्दा पड़ता है,तो सबसे पहले समझाने वाला ही बुरा लगता है.

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

आपका सम्मान तब तक ही हैं, जब तक आप सामने वाले का सम्मान बनाये रखेंगे ।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

ज्ञान ही एक ऐसी पूँजी हैं जिसका फायदा हमें हमारे, अंत तक भी मिलता रहेगा, इसलिए जहां भी ज्ञान मिले उसे ग्रहण कर लो।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi

सीख देने वाले स्टेटस

More Posts