PCS फुल फॉर्म | PCS से जुड़ी सब जानकारी

PCS FULL FORM | PCS EXAM की सम्पूर्ण जानकारी।

नमस्कार दोस्तों, आपका एक बार फिर से स्वागत है हमारे वेबसाइट www.hindiji.net में ।

आज हम आपकों PCS से जुड़ी जानकारी देने वाले है, जिसमें PCS FULL FORM, PCS EXAM, PCS QUALIFICATION, PCS EXAM, PCS SALARY शामिल है ।

ये जानकारी वैसे तो सभी लोगों के लिए जरूरी है मगर खास तौर पर उन छात्रों के लिए जरूरी है जो प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं ।

और परीक्षा की तैयारी करने से पहले उस से जुड़ी जानकारी का पता होना आवश्यक है ।

PCS फुल फॉर्म | इंग्लिश में PCS की फुल फॉर्म क्या होती हैं?

इंग्लिश में- Provincial civil service

हिंदी में PCS की फुल फॉर्म क्या होती हैं?

हिंदी में प्रांतीय सिविल सेवा कह्ते हैं । 

इस परीक्षा का आयोजन हर राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है ।

जैसे- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि ।

PCS में कौन-कौन से पोस्ट होते है?

इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्र को विभिन्न पदों में नियुक्त किया जाता हैं जैसे-

SDM

• DSP

• ARTO

• BDO

• MARKETING OFFICER

• PFS

• PPS

• जिला अल्पसंख्यक अधिकारी 

• असिस्टेंट कमिश्नर इत्यादि 

PCS परीक्षा कौन आयोजित करता है?

हर राज्य के राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा य़ह परीक्षा आयोजित किया जाता है ।

जैसे-UPPSC, UKPCS आदि

शैक्षिक योग्यता | Qualification | PCS के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

इस परीक्षा को देने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी स्ट्रीम (B.A, B.COM, BSC, BBA, BCA ) 50% से और किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है ।

आयु सीमा | Age Limit

अभ्यर्थियों को इस परीक्षा को देने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना अनिवार्य हैं ।

तभी आप इस परीक्षा को देने के लिए सक्षम हों सकते हैं ।

तथा अरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान किया गया है ।

जैसे- OBC/SC/ST को गवर्नमेंट लोगों को-05वर्ष

और दिव्यांगजन अभ्यर्थियों – 15 वर्ष

कुशल खिलाड़ी और सरकारी कर्मचारियों-05 वर्ष

शारीरिक मापदंड |Physical Test

राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को परिक्षा के विशेष पदों में परीक्षा देने के लिए शारीरिक मापदंड प्रदान किया गया है जैसे-

सामन्यतः – 160-165 सेमी. लम्बाई

एग्जाम | Exam | PCS में कितने पेपर होते है?

य़ह पर 3 स्टेज में पेपर होते हैं-

PRE-EXAM

• MAINS

• INTERVIEW

PRE और MAINS दोनों लिखित होते है और इंटरव्यू मौखिक होता हैं ।

 प्री- एग्जाम | PRE-EXAM

इसमें पहला पेपर सामान्य ज्ञान का होता हैं, जिसे PRE-EXAM कह्ते है, ये प्रश्न पत्र 200 मार्क्स का होता है जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाते हैं ।

इस प्रश्न पत्र को पूरा करने के लिए आपकों 2 घन्टे का समय दिया जाता हैं ।

इस प्रश्न पत्र को आपकों सिर्फ पास करना होता है क्योंकि इस प्रश्न पत्र के नंबर्स आपके आने वाले मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते हैं ।

 मैंन्स | MAINS

इसका दूसरा पेपर- CSAT (CIVIL SERVICE APTITUDE TEST) का होता है, ये MAINS का पेपर होता है, ये भी 200 मार्क्स का प्रश्न पत्र होता है परंतु अब इसमे 100 प्रश्न आपसे पूछे जाते हैं, इसमें भी आपकों 2 घण्टे का समय दिया जाता है ।

इंटरव्यू | Interview

प्री और मैंन्स क्लियर करने के बाद आपका इंटरव्यू होगा, जिसे आपकों क्लियर करना जरूरी होता हैं ।

याद रहे – आप MAINS तभी दे सकते हो जब आप PRE- EXAM को क्लियर करेंगे ।

और इंटरव्यू भी तभी दे पाएंगे जब आपका MAINS क्लियर हो जाएगा ।

सैलरी | Salary

PCS की सैलरी SEVENTH PAY COMMISSION के तहत दिया जाता है

प्रारम्भ में प्रशासनिक अधिकारियों को PCS EXAM के द्वारा चयनित किए जाते हैं उन्हें 51600-132000 रु दिया जाता है और राज्य सरकार द्वारा अन्य सुविधाएं भी दिया जाता हैं ।

आज हमने आपकों अपने आर्टिकल में PCS से जुड़ी जानकारी दी है, आपको कैसा लगा हमे जरूर बताए ।

धन्यवाद

Trending

Quotes in Hindi

होली के रंगों से शांति और खुशी का संदेश फैलाएं।

Quotes in Hindi

जितना हो सके उतना जीवन का मज़ा लो।

Motivational Quotes Hindi

जीवन एक सफर है, सोच कर जीवन की यात्रा करो।

Quotes in Hindi

होली की टॉप 50 शुभकामनाएं !

Quotes in Hindi

जब अक्ल पर पर्दा पड़ता है,तो सबसे पहले समझाने वाला ही बुरा लगता है.

Quotes in Hindi

मुस्कुराते रहिए, क्योंकि ज़िंदगी एक खूबसूरत चीज़ है और मुस्कुराने के लिए बहुत कुछ है।

More Posts