10 Thoughts In Hindi For Students

Inshot 20231013 120638034

किसी की सलाह से हमे रास्ते जरूर मिलते हैं, मगर मंजिल तक पहुंचने के लिए हमे खुद ही मेहनत करनी पड़ती है।

Hindi thoughts for students

मेहनत करने वालों के लिए, किस्मत भी बेकार शब्द हैं।

Best hindi quotes for students

मेहनत किसी को बता कर नहीं,बल्कि उसकी सफलताओं के शोर से बताओं

Education thoughts in hindi for students

शिक्षा कभी भी अपने तक मत रखों, अपने तक ये कम हो जाती हैं और दूसरों को बांटने में, और भी बढ़ जाती हैं।

Hindi suvichar for students

जब भी समय मिले, कहीं भी किसी से भी ज्ञान लो, क्योंकि समय के पास, इतना समय नहीं है, की वो दुबारा आपकों समय दे।

Thoughts for students

जो लोग अपने काम पर focus करते हैं, उन्हें दुनियादारी के झमेलों में फंसने का मौका नहीं मिलता।

English to hindi thoughts for students

असफलता मिलने पर, टूटने के बजाए, खुद को दुबारा मौका दो, क्या पता असफलता के एक कदम पीछे ही सफ़लता छिपी हो।

Hindi thoughts for students

आपको जानते सब ही होंगे, मगर समझते कुछ ही होंगे क्योंकि समझने के लिए ज्ञान का होना आवश्यक है।

Hindi thoughts for students

नाम एक दिन में नहीं बनता, पर मेहनत करने पर एक दिन जरूर बनता हैं।

Subh vichar

अपने सपनों के लिए इतनी मेहनत करो की, दूसरों का सपना हो जाए, आपके जैसा बनने के लिए।

Hindi thoughts for students

Trending

Motivational Quotes Hindi

अपने सपनों को कभी मत छोड़ो, चाहे आपकी यात्रा कितनी भी दर्दनाक और कठिन क्यों न हो।

Quotes in Hindi Thoughts

स्त्रियों को गाली देकर अपमान करना तो बहुत असान हैं, मगर उनकों सम्मान देकर उनके नज़र में अच्छा पुरुष कहलाना बहुत मुश्किल है।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

आपका सम्मान तब तक ही हैं, जब तक आप सामने वाले का सम्मान बनाये रखेंगे ।

Quotes in Hindi

जब अक्ल पर पर्दा पड़ता है,तो सबसे पहले समझाने वाला ही बुरा लगता है.

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

ज्ञान ही एक ऐसी पूँजी हैं जिसका फायदा हमें हमारे, अंत तक भी मिलता रहेगा, इसलिए जहां भी ज्ञान मिले उसे ग्रहण कर लो।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi

सीख देने वाले स्टेटस

More Posts