C.C.C क्या होता है | C.C.C कोर्स क्या है
CCC कोर्स क्या होता है फुल डिटेल्स हिंदी में ।
हैलो दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट www.hindiji.net में स्वागत है आज हम आपकों अपने इस आर्टिकल में CCC कोर्स क्या है और इस कोर्स को करने के फायदे क्या है, इस कोर्स को कैसे और कहा से आप कर सकते है, कब अप्लाई करे, CCC का एग्ज़ाम कब होता है।
इसकी सब जानकारी हम आपको यहा देने वाले है।
CCC फुल फॉर्म क्या होता है?
CCC का फुल फॉर्म होता है -COURSE ON COMPUTER CONCEPT.
ये एक डिप्लोमा सर्टिफ़िकेट कोर्स हैं ।
CCC एक कंप्यूटर कोर्स है ये कोर्स NIELIT (NATIONAL INSTITUTE OF ELECTRONIC AND INFORMATION TECHNOLOGY)
की संस्था करवाती है ।
CCC का कोर्स गोवेर्ंमेंट सर्टीफाई कोर्स है जो गोवेर्ंमेंट जॉब के लिये मान्यता प्राप्त है।
जिसे भी गोवेर्ंमेंट जॉब के लिये कंप्यूटर सर्टिफ़िकेट की जरुरत होती है उस जॉब के लिये आप CCC का सर्टिफ़िकेट लगा सकते है।
CCC का कोर्स कौन-कौन कर सकता है?
जो व्यक्ति कंप्यूटर का कोर्स करना चाहता है वो इस कोर्स को कर सकता है इस कोर्स को 10th,12th और ग्रेजुएट शिक्षा वाले भी कर सकते है।
अगर आप कंप्यूटर कोर्स करना चाहते है तो आप CCC का कोर्स कर सकते है।
CCC कोर्स के लिये एड्मिशन ?
इस कोर्स की एडमिशन लेने से और कोर्स के पूरे खत्म होने और रिजल्ट आने के बाद सर्टिफ़िकेट आने तक पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होती है ।
इस कोर्स का समय या ड्यूरेशन 80 घंटे यानी की 3 महीने की है ।
दोस्तों आप इस कोर्स को 2 तरीकों से कर सकते है।
1. डायरेक्ट – बिना किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिये आप इस कोर्स को डायरेक्ट कर सकते है।
2. या फिर आप किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने के बाद इंस्टिट्यूट के द्वारा आप ये कोर्स कर सकते है।
इन दोनों बातों में क्या अन्तर है अगर आप ये कोर्स डायरेक्ट करते है तो आपको इसकी पूरी प्रोसेस खुद ही देखनी होती है, खुद ही तैयारी करनी होती है।
आपको ही नोट करना होता है की कब एडमिट कार्ड आ रहा हैं और कब इसका रिजल्ट आयेगा, ये सब आपको ध्यान देना होता है।
और अगर आप इंस्टिट्यूट के द्वारा इस कोर्स को करते है तो ये अब इंस्टिट्यूट की जिम्मेदारी होती है आपकी तैयारी कराने की,आपका एडमिट कार्ड, रिजल्ट आना है, सर्टिफ़िकेट आना है ये सारी जिम्मेदारी इंस्टिट्यूट की होती है।
तो ये आप पर निर्भर करता है कि आप इस कोर्स को डायरेक्ट करेंगे या फिर इंस्टिट्यूट द्वारा करेंगे।
CCC कोर्स की फीस?
CCC कोर्स की फीस बहुत ही कम रहती है मात्र 500 रूपए + GST के साथ क्योकिं ये कोर्स की पूरी ऑनलाइन प्रोसेस होती है।
तो कुछ चर्जेस इसमें एड़ हो सकते है।
परंतु इन फीस में भी एक कंडीशन होती है जैसे हमने आपको ऊपर ही बताया है की अगर आप इस कोर्स को डायरेक्ट करते है तो आपकों इसकी फीस 500 रुपय देना होता है जो की कोर्स फीस होती है लेकिन अगर आप किसी इंस्टिट्यूट के द्वारा करते है तो आपको ये फीस तो देना ही होता है साथ में आपको उस इंस्टिट्यूट की टयूशन फीस भी देनी होती है जो इंस्टिट्यूट में आपकों पढ़ाया जाता है वो भी इसमें एड़ हो जाती है।
आयु सीमा ?
इस कोर्स को करने के लिये कोई भी न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा नही होती है।
आप 8th क्लास के बाद, कभी भी इस कोर्स को कर सकते है।
एड़मिशन समय?
इस कोर्स को करने के लिये ऐसा कोई भी समय नही है ।
जब भी आपको लगे की ये कोर्स करना चाहिये आप कभी भी आप इस कोर्स के लिये अप्लाई कर सकते है।
ये प्रोसेस पूरे साल चलती है।
एग्ज़ाम पैटर्न?
अगर आप CCC का कोर्स करते है तो आपकों एग्ज़ाम ऑनलाइन होगा जैसे की हमने बताया इसकी पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होती है ।
इसमें आपके 100 प्रश्न आते है और इस प्रश्न को करने के लिये 90 मिनट का समय दिया जाता है।
और इस पेपर में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नही होती है।
और एक बात आपको बता दे की जब आप शुरु में इस कोर्स के लिये फॉर्म भरते है तो उस समय आपको एग्ज़ाम के लिये सेंटर सलेक्ट करने होते है।
जहा भी आपने सेंटर चुना हुआ होगा आपका एग्ज़ाम उसी सेंटर में कराया जाएगा।
अब CCC का एग्ज़ाम कब होता है?
जैसे की हमने आपकों बताया की ये कोर्स का ड्यूरेशन 3 महीने का है तो जिस भी महीने में आप एडमिशन ले रहे है तो उसका 1 महीने को छोड कर के ये एग्ज़ाम होता है।
एग्ज़ाम होने के 15 दिन बाद इसका रिजल्ट आता है और इसका सर्टिफ़िकेट आने के लिये 10 या 15 दिन या फिर 1 महीना भी लग सकता है इसका सर्टिफ़िकेट आपको ऑनलाइन डाउनलोड करना होता है ।
क्योकिं ये ऑफ़लाईन आपकों नही मिलेगा।
CCC का सिलेबस क्या होता है?
CCC का जो सिलेबस इस प्रकार है-
• INTRODUCTION TO COMPUTER.
• INTRODUCTION TO GUI OPERATING SYSTEM.
• ELEMENT OF WORD PROCESSING.
• SPREADSHEET
• INTRODUCTION TO WEB BROWSER,WWW,INTERNET COMMUNICATION AND COLLABORATION
• APPLICATION OF PRESENTATIONS.
• APPLICATION OF DIGITAL FINANCIAL SERVICES.
ये कुछ टॉपिक है CCC में जो आपको पढ़ना होता है।
CCC कोर्स करने के फायदे?
जैसे की ये एक गोवेर्ंमेंट वेरीफाईड कंप्यूटर कोर्स है तो आजकल ज्यादातर गोवेर्ंमेंट जॉब में कंप्यूटर कोर्स मांगते है।
यहा तक की कुछ गोवेर्ंमेंट जॉब ऐसे है जिसमें CCC कोर्स को अनिवार्य कर दिया गया है।
जिस भी जॉब चाहे वो प्राइवेट हो या गोवेर्ंमेंट दोनों जगह इस सर्टिफ़िकेट को आप लगा सकते हो।
और इस कोर्स में अच्छी बात ये है की इतने कम फीस में ये कोर्स हो रहा है।
अगर आपको इस कोर्स के अप्लाई करना है तो आप NIELIT के ऑफ़शियल वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते है।
या फिर किसी इंसिटियूट के द्वारा भी यहा अप्लाई कर सकते हो।
दोस्तों आज हमने आपकों CCC कोर्स के बारें में जानकारी दी है अगर आपकों ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों के साथ इसे शेयर कर सकते है।
धन्यवाद ।