मैं कौनसा कंप्यूटर उपयोग करता हूँ | कौनसा कंप्यूटर लेना चाहिए ?

नमस्कार दोस्तों ! आज की पोस्ट में हम आपको अपने एक और शानदार अनुभव की जानकारी देने जा रहे हैं. आज हम आपको बतायंगे कि मैं कौनसा कंप्यूटर चलाता हूँ, मैंने अपने पुराने कंप्यूटर को नए जैसा फ़ास्ट कैसे किया, ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम करने वालों को कौनसा कंप्यूटर लेना चाहिए, मैं कंप्यूटर पर क्या क्या काम करता हूँ, आदि. 

Computer Konsa Lena Chahiye

मैं कौनसा कंप्यूटर चलाता हूँ | Sabse Sasta Computer

दोस्तों मैं एक आईटी प्रोफेशनल हूँ, और मुझे एक ऐसे कंप्यूटर की जरुरत होती है जिसमें सभी काम आसानी से और जल्दी हो जाएँ. इसीलिए मैं पेंटियम I-5 जनरेशन का कंप्यूटर चलाता हूँ. इस कंप्यूटर में 8GB RAM है, और   इसमें 500 GB की हार्ड डिस्क है. मुझे कंप्यूटर पर बहुत काम रहता है इसीलिए मैंने 19.5 इंच की LED मॉनिटर लिया हुआ है. 

मैं अपने कंप्यूटर पर ब्लॉग्गिंग करता हूँ, वीडियो एडिटिंग करता हूँ, और मोबाइल एप भी बनाता हूँ.  मेरे यह सभी काम आसानी से हो जाते हैं.

पुराने कंप्यूटर को नया कैसे बनाया | PC को फ़ास्ट कैसे करें 

मेरे पास पहले एक पुराना कंप्यूटर था. जो पेंटियम 4 जनरेशन का था, इसमें 256 GB RAM थी और केवल 250 GB हार्ड डिस्क थी. इस कंप्यूटर पर ब्लोगिंग और वीडियो एडिटिंग तो आसान थी लेकिन मोबाइल एप बनाना बहुत मुश्किल था. क्योंकि मोबाइल एप बनाने के लिए हमें एंड्राइड स्टूडियो नाम का सॉफ्टवेर इंस्टाल करना होता है. जिसके लिए कम से कम I-5 जनरेशन का कंप्यूटर और 8 GB कीRAM बहुत जरुरी है, तभी आपके सारे काम अच्छी तरह हो सकते हैं.   इसीलिए मुझे अपने पुराने कंप्यूटर को अपडेट करना पढ़ा.

पुराने कंप्यूटर को अपडेट करने में खर्चा | Sasta Computer Banao

अपने PC या पर्सनल कंप्यूटर को अपडेट करने के लिए मैंने बहुत अधिक पैसा खर्च नाहिंन किया. मैंने सिर्फ अपना मदर बोर्ड, RAM, प्रोसेसर ही नया लगाया. और बाकी सारे कंप्यूटर पार्ट्स पुराने ही लगे रहने दिए. जिसमें कैबिनेट, हार्ड डिस्क, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, यूपीएस थे.

पुराने कंप्यूटर को अपदे करने में मेरे कुल 15 हजार रुपये खर्च आये. यह सामान मैं दिल्ली के नेहरु पैलेस से खुद ही लाया था और खुद ही अपना PC असेंबल्ड किया था. क्योंकि मैंने कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स पहले ही किया हुआ है. इसीलिए मेरे बहुत सारे पैसे बाख गए.

आपको कौनसा कंप्यूटर लेना चाहिए | Cheapest Computer Price

आज बहुत से लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं. इसका सबसे बढ़ा कारण है कि यह काम घर पर बैठ कर ही हो जाता है. लेकिन वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों को अभी तक यह नहीं पता की उन्हें कौनसा कंप्यूटर या लैपटॉप लेना चाहिए . इसीलिए अपने अनुभव के आधार पर आज आपको इसके बारे में बताने जा रहा हूँ. और आशा करता हूँ आपको मेरे अनुभव से कुछ न कुछ जानकारी जरुर मिलेगी.

दोस्तों कंप्यूटर या लैपटॉप पर कई तरह के कम किये जा सकते हैं. और आपको भी अपने काम के अनुसार कंप्यूटर लेना चाहिए. जैसे आप केवल इन्टरनेट का उपयोग करते हैं, बेसिक काम जैसे टाइपिंग करना, वर्ड एक्सेल चलाना, ब्लॉग्गिंग करना, गाने या मूवी देखना. तो आपको बहुत अधित पॉवर के कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत नहीं है.

ऐसे ही अगर आप एक YOUTUBE चैनल ही चलाना चाहते हैं तो भी आपका काम एक साधारण कंप्यूटर पर हो जायगा. जिसमें पेंटियम 4, या I 3 जैसे प्रोसेसर, 4 GB रेम  आदि हो. 

लेकिन अगर आप मोबाइल एप बनाने जैसे काम, हाई ग्राफ़िक के काम, आदि करना चाहते हैं तो आपको एक स्ट्रोंग पावरफुल कंप्यूटर की जरुरत होगी. जिसमें म से कम I-5 जनरेशन का कंप्यूटर और 8 GB की RAM बहुत जरुरी है . 

अगर आपके पास पैसे की कोई कमी नहीं है तो आप एक पावरफुल कंप्यूटर या लैपटॉप ही लें. क्योंकि हो सकता है की आप अभी साधारण काम कर रहे हो और आने वाले दिनों में भारी काम भी करें. और एक पावरफुल कंप्यूटर लेने से आपके सभी काम तेजी से हो जाते हैं आपका समय भी बचता है.

कंप्यूटर लेना चाहिए या लैपटॉप | Sasta Laptop Ya Sasta Computer

दोस्तों मैं पिछले 21 सालों से कंप्यूटर चला रहा हूँ . और मैंने अनुभव किया है की एक डेस्कटॉप कंप्यूटर जितना किफायती होता है उतना एक लैपटॉप नहीं. क्योंकि हम अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर को कभी भी अपग्रेड कर सकते हैं. और इसके पार्ट्स भी सस्ते होते हैं. जबकि एक लैपटॉप को अपग्रेड करना उतना आसान नहीं है और इसकी मेंटेनेंस भी बहुत अधिक होती है,

इसीलिए मैं आज तक एक डेस्कटॉप कंप्यूटर ही उपयोग करता हूँ. वैसे मैंने एक ओल्ड लैपटॉप ख़रीदा था लेकिन वह अधिक दिनों तक नहीं चल सका.

एक और बात यह है की मेरे आना जाना बहुत कम होता है. लेकिन अगर आप अपने शहर में या दुसरे शहर में आते जाते रहते  हैं तो आपको लैपटॉप ही लेना चाहिए. क्योंकि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेजाना आसान होता  है.

कंप्यूटर की कीमत | Cheap Computer Price 

अगर आप एक माध्यम तरह के काम करने के लिए कंप्यूटर लेना चाहते हैं तो आपको असेंबल्ड कंप्यूटर 10-15 हजार तक का मिल जायगा, जिसमें वह सभी चीजें होंगी जिनकी आपको जरुरत है. अगर आप थोडा पैसा ज्यादा खर्च कर सकते हैं तो आपको एक ब्रांडेड कम्पनी का कंप्यूटर 25 हजार में मिल जायगा.

और अगर आप एक पावरफुल कंप्यूटर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने होंगे. एक I-5 जनरेशन का कंप्यूटर, जिसमें 8 GB RAM और 1 TB हार्ड डिस्क लगी हो उसकी कीमत कम से कम 30 हजार से शुरू होगी. 

लैपटॉप की कीमत | Cheapest Laptop Price Online

ऐसे ही लैपटॉप की कीमत होती है. साधारण काम करने के लिए आपको कम्पनी का लैपटॉप 20 हजार से शुरू होगा. और एक पावरफुल लैपटॉप कम से कम 40 हजार से शुरू होगा.

निष्कर्ष :

आज हमने अपने अनुभव के आधार पर आपको कंप्यूटर के संबध में बताया है. उम्मीद करते है आपको इससे सीखने को जरुर कुछ ना कुछ मिला होगा. अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

और अब भी आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें.

जय हिन्द जय भारत 

Trending

Motivational Quotes Hindi

अपने सपनों को कभी मत छोड़ो, चाहे आपकी यात्रा कितनी भी दर्दनाक और कठिन क्यों न हो।

Quotes in Hindi Thoughts

स्त्रियों को गाली देकर अपमान करना तो बहुत असान हैं, मगर उनकों सम्मान देकर उनके नज़र में अच्छा पुरुष कहलाना बहुत मुश्किल है।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

आपका सम्मान तब तक ही हैं, जब तक आप सामने वाले का सम्मान बनाये रखेंगे ।

Quotes in Hindi

जब अक्ल पर पर्दा पड़ता है,तो सबसे पहले समझाने वाला ही बुरा लगता है.

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

ज्ञान ही एक ऐसी पूँजी हैं जिसका फायदा हमें हमारे, अंत तक भी मिलता रहेगा, इसलिए जहां भी ज्ञान मिले उसे ग्रहण कर लो।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi

सीख देने वाले स्टेटस

More Posts