DIG क्या होता है | DIG FULL FORM
DIG full form
नमस्कार दोस्तों आपका हमारे आर्टिकल www.hindiji.net में फिर से स्वागत है जहा आपको मिलते है आपके सारे सवालों के जवाब, और इसी को देखते हुए आज हम नये टॉपिक को लेकर आये है ।
DIG क्या होता है इसका फुल फॉर्म क्या होता है, हम DIG कैसे बन सकते है , DIG के लिये कितनी पढ़ाई करनी पढ़ती है।
और DIG का स्कोप कितना बढ़ा है।
और इसे जानने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा।
आईये जानते है।
दोस्तों हमारे भारत में ऐसे बहुत से नौजवान बच्चे है जो आपने देश के लिये और देश के लोगों के लिये कुछ करना चाहतें हैं उनके अन्दर बसे जुनून उन्हें हर दम यही बोलतें रहते हैं की अपने देशवासीयों के लिये ऐसा क्या करे जिन से उनका भला ही जाए और यही जूनून लेकर ये बच्चे उतरते है UPSC का एग्ज़ाम क्लियर करने ।
दोस्तों DIG के बारें में जानने से पहले आपको हम DIG की फुल फॉर्म बता देते है ताकि आपको इससे समझने में आसानी हो जाए।
DIG की फुल फॉर्म/FULL FORM OF DIG
DIG का फुल फॉर्म – Deputy Inspector General of police होता हैं ।
और हिंदी में – पुलिस उपमहानिरीक्षक भी कहते है।
रैंकिंग के संबंध में DIG का रेंंक भारतीय सेना में लगभग ब्रिगेडियर के बराबर होता हैं ।
ज्यादातर इंडिया में एडमिनिस्ट्रेशन जॉब के लिये कोई भी कैंडिडेट दो तरीके से एन्ट्री ले सकता है।
• या तो प्रोमोट होकर
• या कोई एग्ज़ाम पास करके।
परंतु आप कोई भी एग्ज़ाम पास करके डायरेक्ट DIG नही बन सकते।
क्योकिं DIG सिर्फ प्रोमोट करके ही बना जाता है।
अगर आप DIG बनना चाहते है।
तो सबसे पहले आपकों
1.UPSC ( UNION SERVICE COMMISSION)या 2.SPSC (STATE PUBLIC SERVICE COMMISSION)
के द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में पास होना पड़ेगा।
अगर आप UPSC के एग्ज़ाम को पास कर लेते है तो आप IPS बन जाते है और आपकी पोस्टिंग SP के तौर पर होती है।
और SP पोस्ट से आप 14 साल में प्रोमोट होकर DIG बन जाते है।
अगर आप SPSC एग्ज़ाम पास कर लेते है तो आपकी पोस्टिंग DSP के तौर पर होती हैं।
और DSP पोस्ट से लगभग आप 15 साल में आप SP बन जातें हैं ।
और फिर 14 साल में प्रोमोट होकर DIG बन जाते है।
शैक्षिक योग्यता
DIG बनने के लिए कैंडिडेट को किसी भी प्रतिशत से ग्रेजुएट या स्नातक होना जरूरी है।
कैंडिडेट के पास कोई भी बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है।
जैसे की हर स्टेट की PCS होती है और वो PCS स्टेट रिजर्वेशन के आधार पर कैंडिडेट की आयु सीमा, और आयु छूट तय करती है।
जैसे की मध्य प्रदेश में इन एग्ज़ाम के लिये 21 से 30 साल की आयु सीमा होती है।
और वही दुसरी और SC/ST कैटेगरी के छात्र को 5 साल की आयु छूट दी जाती है।
UPSC स्टेट और SPSC का एग्ज़ाम पैटर्न,लगभग एक जैसा ही होता है।
बस फर्क ये होता है की UPSC में नेशनल लेवल के सवाल आते है और SPSC में स्टेट लेवल के सवाल आते है।
मतलब की UPSC का एग्ज़ाम SPSC थोड़ा सा अलग होता है।
UPSC और SPSC के एग्ज़ाम प्रक्रिया में आपको पहले PRELIMS देना होता है।
फिर MAINS और लास्ट में आपका इंटरव्यू होता है।
इन 3 स्टेप्स के अलावा इसमें फिजिकल टेस्ट भी होता हैं ।
जिसमें आपकी हाईट नापी जाती है और फिर रेस होती हैं और फिर अंत में चेस्ट नापी जाती है।
आप UPSC और SPSC एग्ज़ाम कितने बार दे सकते है?
दोस्तों आप ये पेपर को कैटेगरी के बेस पर ही उतने बार ही दे सकते है जैसे-
• GEN- 6
• OBC-9
• SC/ST- UNLIMITED
DIG की सैलरी कितनी होती है/DIG SALARY
DIG की सैलरी की बात की जाए तो हर स्टेट में DIG की सैलरी अलग-अलग होती है।
DIG की सैलरी 6TH पे सेक्ल, CPC के आधार पर होता है।
शुरुवात में 37,000 से 67,000 तक होती है और इसके साथ ही इसके अलावा अन्य दुसरे खर्च भी मिलते है।
और बेसिक 7TH पे स्केल CPC के आधार पर 1,44,400 तक मिलती हैं ।
और यही आगे जाकर बाद में न्युनतम महीना ग्रॉस सैलरी 2,02,000 तक हो जाती है।
और UPSC एग्ज़ाम पास करने के बाद DIG बने कैंडिडेट को 3 साल में प्रोमोट करके IG बना दिया जाता है।
SPSC पास करके DIG बने कैंडिडेट में से सिर्फ कुछ ही IG रेंक तक पहुच पाते है।
और DIG की ड्रेस पर अधिकार चिन्ह पर उनके कंधे पर 3 सिल्वर स्टार और एक अशोक स्तंब लगा होता है।
और उसके नीचे IPS लिखा होता है।
दोस्तों आज हमने आपको अपने आर्टिकल में DIG क्या होता हैं, उसकी फुल फॉर्म क्या होती है, DIG की शैक्षिक योग्यता,DIG का स्कोप, DIG सैलरी,और आपकों DIG से सम्बंधित एग्ज़ाम के बारे में बताया हैं ।
आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको आप अपने परिजनों में शेयर अवश्य करे ।
धन्यवाद