Epson प्रिंटर में फोटो पेपर लोड नहीं हो रहा | Epson Printer Repair Photo Paper Loading Problem

 नमस्कार दोस्तों | आज की पोस्ट में हम आपको अपने एक और अनुभव के बारे में बता रहे हैं | आज हम आपको अपने Epson Printer L210 Repair की एक समस्या के बारे में बतायंगे | और साथ में यह भी बतायंगे कि उस समस्या का समाधान क्या हो सकता है | और अगर आप अपने आप इसे ठीक नहीं करवा सकते तो कहाँ ठीक करवाएं | तो चैलिये जानते हैं कि Epson Printer Repair L210 में फोटो पेपर लोड नहीं हो रहा है तो उसमें क्या समस्या हो सकती है |

क्या थी हमारे प्रिंटर Epson Printer L210 की समस्या | Epson Printer Repair

दोस्तों हमारे पास एप्सन कम्पनी का एक कलर प्रिंटर है | जिसमें हम ब्लैक प्रिंट, कलर प्रिंट, फोटो स्टेट और स्कैनिंग का काम करते हैं | लेकिन 2 दिन से हमारे इस प्रिंटर से फोटो पेपर पर कलर प्रिंट नहीं निकल रहा था | जबकि प्लेन फोटो स्टेट पेपर निकल रहा था | बहुत कोशिश करने के बाद भी ठीक नहीं हो सका | 

इसके बाद हमने एक प्रिंटर ठीक करने वाले मकेनिक को दिखाया उसने कहा की इसकी सर्विस होगी | और 350 रुपये लगेंगे | लेकिन हमने कहा कि भाई सर्विस के तो केवल 250 रुपये लगते हैं | लेकिन वो नहीं माना |

इसके बाद हमने एक और प्रिंटर वाले को दिखाया | जिसका नाम रणजीत है | वह हमारे शहर काशीपुर, उत्तराखंड में रहता है | और फ्रीलांसिंग प्रिंटर रिपेयर करता है | हमने पहले भी उससे अपना hp का प्रिंटर ठीक करवाया था | जब हमने उसे अपना Epson Printer L210 दिखे तो उसने भी सर्विस के बारे में कहा | और कुछ ही देर में प्रिंटर को खोलकर कर उसकी साफ़ सफाई कर दी | जिसके बाद हमारा प्रिंटर ठीक हो गया |

Epson Printer L210 ठीक करने के कितने पैसे लगे | Cheap Printer Repair

दोस्तों रणजीत ने हमसे 150 रुपये लिए क्योंकि हमारा काम बहुत जल्दी हो गया था | अगर काम में जादा समय लगता है तो सर्विस चार्ज 200 या 300 भी लग जाता है |

Epson Printer सर्विस वाले से कैसे संपर्क करें | Sabse Sasta Printer Repair 

दोस्तों अगर आपका भी कोई प्रिंटर खराब हो गया है चाहे वह HP का हो या Epson का आप रणजीत से सर्विस करवा सकते हैं |

रंजीत  प्रिंटर सर्विस मोबाइल नंबर – 7017265595

पता – काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड – 244713 

Trending

Motivational Quotes Hindi

अपने सपनों को कभी मत छोड़ो, चाहे आपकी यात्रा कितनी भी दर्दनाक और कठिन क्यों न हो।

Quotes in Hindi Thoughts

स्त्रियों को गाली देकर अपमान करना तो बहुत असान हैं, मगर उनकों सम्मान देकर उनके नज़र में अच्छा पुरुष कहलाना बहुत मुश्किल है।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

आपका सम्मान तब तक ही हैं, जब तक आप सामने वाले का सम्मान बनाये रखेंगे ।

Quotes in Hindi

जब अक्ल पर पर्दा पड़ता है,तो सबसे पहले समझाने वाला ही बुरा लगता है.

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

ज्ञान ही एक ऐसी पूँजी हैं जिसका फायदा हमें हमारे, अंत तक भी मिलता रहेगा, इसलिए जहां भी ज्ञान मिले उसे ग्रहण कर लो।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi

सीख देने वाले स्टेटस

More Posts