अपने लक्ष्य पर फोक्स कैसे करें | अपने लक्ष्य को कैसे पाये ।

0_PDF-20Scanner-2014-04-22-206.15.11-1-300x210.jpg

 

अपने लक्ष्य पर फोकस कैसे करें 

Quotes in Hindi

How to focus on your goal.

Quotes in English
हेलौ दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट www.hindiji.net पर स्वागत है आज हम आपके साथ एक बहुत ही महत्वपूर्ण विचार पर बात करने वाले है जिसका टॉपिक है की हम अपने लक्ष्य पर फोक्स कैसे करे ।
 
दोस्तों आपकों तो पता ही है आजकल बदलते और तेजी से चलने वाले इस दुनिया में सबका जीवन इतना उतार चढ़ाव से गुजर रहा है की समझ ही नही आ रहा हैं की क्या करना है और क्या नही करना है।
दिमाग कभी कुछ सोचता है तो कभी कुछ सोचता है।
ऐसा लगता है जैसे दिमाग में हमेशा एक कौतूहल चल रहा हो।
और बीते 2 सालों में इस महामारी में जीवन का लक्ष्य जैसे हिल सा गया हो।
जब भी कुछ करने की सोचो तब ही लॉकडाउन लग जाता है।
जीवन पूरी अर्थव्यस्त सी हो गई है।
जो बच्चे सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहे थे अब वो भी सोचते है की पढ़े की न पढ़े।
फिर कही लॉकडाउन ना लग जाए।
ऐसे में सबका लक्ष्य निर्धारित नही हो पा रहा है।
तो चलिये जानते है की आपने लक्ष्य पर फोक्स कैसे करे ।
 

अपने लक्ष्य पर फोक्स कैसे करे ।

दोस्तों अगर हम आपसे पूछे की आप अपनी जीवन में क्या करना चाहतें हैं तो बहुत से लोगों का जवाब ये होगा की हम ये करना चाहतें हैं हम वो करना चाहतें है।
बस बहुत से कम लोगों का जवाब या फिर आप में से 1 या 2 व्यक्ति जिन लोगों का सिर्फ एक ही goal होगा।
और वो अपने पूरे आत्मविश्वास से बोल सकेंगे की हमें ये करना है।
 
आपकों बता दे की हमारे समाज में 3 तरीके के लोग होते है।
1. एक वो जो सोचते रहते हैं की ये करना है वो करना है लेकिन करते नही है बस अपने दिमाग में खयाली पुलवॉ बनाते रहेंगे, और बस बातें ही करते रहते है।
 
2. दुसरे वो लोग जो एक ही समय में बहुत से काम  करना चाहतें है और कभी कुछ कर रहे होते है ती कभी कुछ।

 

 
 
 
3. और फिर आते हैं तीसरे तरह के लोग जो हमेशा एक ही लक्ष्य को लेकर चलते है और उसी के लिये प्रयास करते रहते है।
 
अब आप इन्हीं तीन तरह के लोगों में से अपने आप को जोड़ सकते हैं की आप इन तीनों में से कौन है।
 
अगर आप नम्बर 1 वाले लोग है तो आप कभी भी अपने जीवन में सफलता हासिल नही पायेंगे ।
 
वही दुसरी नंबर के कटेगरी वाले लोग एक मध्यम तरह का जीवन बीता देते है।
 
और अगर आप उन तीसरी कटेगरी वाले लोंगो में से है जो एक चीज़ या लक्ष्य पर फोक्स करते है और लगातर हर हाल में उसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये मेहनत कर रहे हैं तो आप एक मध्यम से ऊपर सफल व्यक्ति के रूप में निकल कर आयेंगे।
और ये बात आपको एक दिन आपके जीवन में खुशी भी देगा ।
 
अब हम आपको बताते हैं की एक ही चीज़ या अपने लक्ष्य पर फोक्स किया जाए।
बहुत से लोग ऐसे है दुनिया में जो अपने आप को हमेशा बिज़ी रखने का प्रयास करते है और सोचते है की हम कुछ न कुछ कर रहे है।
तो आप ये सोचिये ऐसा करना उनको उनके जीवन में कुछ फायदा दे पायेगा।
हमारे नजर से तो बिल्कुल भी नही।
ये सब करने से अच्छा हैं की आप अपने आप को एक चीज़ में बिज़ी रखे जो आपको आगे जाकर फायदा भी देगा।
 
कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने आप को एक दिन में या एक समय में बहुत से काम करने की सोचते है ।
पर हमारा ये मानना है की जैसे आप एक समय या एक दिन में बहुत से काम करने की सोचते हैं तो ये चीज़ आपके स्पीड को कम कर देता है और आपके तनाव को बड़ा देता है।
उदाहरण के लिये आपको बता दे- जैसे आपने रात को सोने से पहले अपने दिमाग में एक लिस्ट बना दी की मै तो सुबह जल्दी उठ कर ये करूंगा/करूंगी।
और जैसे ही सुबह ही आपको पता चला की आप तो आज लेट उठे हो। तब तो आपका काम तो यही से खराब हो गया ।
जब आप अब लेट उठे है तो जाहिर सी बात है की जो आपने सोचा था अब वो समय पर नही हो पायेगा।
और हर काम का समय बढता चला जाएगा।
और समय से काम ना पुरा होने पर आप बार-बार अपने आप को  कोसोंगे की क्यो नही अलार्म लगाया क्यो नही जल्दी उठी/उठा।
फिर आपको पुरा दिन चिडचिड़ापन रहेगा और किसी से बात भी नही करना पसंद करेंगे।
एक समय पर बहुत से काम को करना आपको अच्छे परिणाम भी नही दे पायेगा।
 
वही दुसरी और अगर आप एक काम को पूरे फोक्स और लग्न से करते हैं तो वो आपकों समय पर और अच्छे परिणाम भी देगा।
 
दुसरी बात ये है की अगर आपके जीवन में डीसीप्लिन है तो आप अपने जीवन में हमेशा सफल व्यक्ति बनेगें ।
अपने जीवन में डीसीप्लिन को लाने के लिये आप में एक दिन के काम को लिख ले की आपको उस दिन क्या-क्या करना है और उसी के मुताबिक काम को करते रहे।
तभी आप उसके नजदीक जा सकेगें ।
 
 
 
आप अपनी जीवन में क्या बड़ा कर सकते है सोचें क्योकिं अगर आप बड़ा सोचोगे तो आपकों उसके परिणाम भी बड़ा मिलेगा।
 
आपको हर दिन कम से कम 3 से 4 घंटे काम करना है अपने एक उस दिन के लिये जो आप अपने जीवन में चाहते हो।
तभी आप उस चीज़ में बेहतरीन हो पायेंगे।
 
अपने लक्ष्य को पाने के लिये हर दिन कुछ न कुछ प्लानिंग करते रहिये।
इसके लिये आपकों रोज ज्यादा काम करने की जरुरत नही है बस आप अपने एक चीज़ पर फोक्स करें और रोजाना अपने आप से एक सवाल करे की आप आज अपने को पाने के लिये क्या करेंगे।
 
विल पावर।
अगर आपके पास एक चीज़ है जो आप में जितना ज्यादा होगी उतनी ही जल्दी आप अपने लक्ष्य को पा सकते है ।
और वो चीज़ है आपकी खुद की विल पावर ।
यानी की आपकी पाने की इच्छा ।
अपने लक्ष्य को पाने के लिये विल पावर का सबसे अच्छा समय सुबह का होता है।
और रात को सोते समय सबसे कम हो जाती हैं ।
दोस्तों जी भी काम करे सुबह-सुबह ही करे क्योकिं इस समय आपकी विल पावर सबसे ज्यादा होगी और आप उस काम को पूरे जोश से कर पायेंगे।
बस आपको अपना एक काम निश्चय करना होगा।
और इसको अपने जीवन के बीच में  ताल-मेल मतलब ऐडजस्ट करके इसके ऊपर पूरी मेहनत करनी होगी।
हमें इस बात को आपने दिमाग से निकाल देना चाहिये की बड़े काम नही किये जा सकते।
हमारे आस-पास के लोग कहते है की बड़े काम केवल वही लोग कर सकते है जिनके पास बहुत पैसा हो या जो अमीर हो जो की ये सब गलत बात है ।
बस आपको अपना लक्ष्य निश्चय करना है और पूरी लगन के साथ उसके ऊपर काम करना है और किसी भी हाल में उसको छोड़ना नही है।
 
अगर आप इस काम में कभी असफल भी हो जाए तो भी उस काम को मत छोडना मत।
 
भले ही उस लक्ष्य को पाने के लिये तरीके बदल लो परंतु उस लक्ष्य को मत छोड़ो ।
आपकी यही विल पावर आपकों एक न एक दिन आपके उस लक्ष्य  तक आपको पहुचा कर दिखाईगी।
 
बस आप अपने लक्ष्य  के लिये अच्छे से प्लानिंग कर ले और निरंतर उस पर काम करते चले।
आप देखना आपकों आपका ये प्रयास कहा से कहा पहुचा देगा जिसकी आप कल्पना भी नही कर सकते।
 
दोस्तों आज हमने आपकों अपने लक्ष्य पर कैसे फोक्स करें के बारें में बताने का प्रयास किया है।
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस को आप अपने दोस्तों से साझा या शेयर करे ।
धन्यवाद ।

Trending

Motivational Quotes Hindi

अपने सपनों को कभी मत छोड़ो, चाहे आपकी यात्रा कितनी भी दर्दनाक और कठिन क्यों न हो।

Quotes in Hindi Thoughts

स्त्रियों को गाली देकर अपमान करना तो बहुत असान हैं, मगर उनकों सम्मान देकर उनके नज़र में अच्छा पुरुष कहलाना बहुत मुश्किल है।

Quotes in Hindi

जब अक्ल पर पर्दा पड़ता है,तो सबसे पहले समझाने वाला ही बुरा लगता है.

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi

सीख देने वाले स्टेटस

Wishes in Hindi

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है, रामजी के चरणों में ध्यान होता है, आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।

More Posts