GNM FULL FORM IN HINDI HAI| GNM NURSING | COURSE DETAILS
GNM कोर्स क्या होता है?
हैलो दोस्तों हमारे वेबसाइट www.hindiji.net में आपका स्वागत हैं । हम आज इस आर्टिकल में बात करेंगे की GNM क्या होता है GNM का फुल फॉर्म, GNM की eligibility criteria, GNM की फीस कितनी है, GNM की सैलरी क्या है, GNM की कोर्स ड्युरेशन कितना है और GNM का स्कोप क्या है यानी की GNM के बाद आप कौन-कौन से जॉब कर सकते हो ।
साथ में हम आपको टॉप कॉलेजों के बारे मे भी बतायेंगे ।
इसके लिये आपको हमारे आर्टिकल को पुरा पढ़ना पड़ेगा।
चलिए शुरु करते है GNM के फुल फॉर्म से।
GNM का फुल फॉर्म क्या होता है?
GNM का फुल फॉर्म होता है –
G- GENERAL
N- NURSING AND
M- MIDWIFERY OR MIDWIFE
हिन्दी में- सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी(प्रसूति दायी)
ये एक डिप्लोमा कोर्स है जो 3 साल में कम्प्लीट हो जाता है जिस में से 2 साल और 6 महीने आपका अकादमी सेशन चलेगा ओर 6 महिने आपका इंटरनशिप चलेगा।
GNM क्या होता है?
आप अगर कभी हॉस्पिटल मे गए होंगे तो देखते होंगे डॉक्टर के साथ कुछ बॉयस और गर्ल्स रह्ते है जो पेशेंट का केयर करने के लिये होते है हम इन लोगो को नर्स के नाम से जानते है और इनके काम को नर्सिंग कहते है।
दोस्तों क्या आप जानते है की GNM भी एक तरह की नौकरी है जिसमें बहुत तेजी से आगे बढ़ने वाला जॉब है क्योकिं आजकल आये दिन जितने बिमारी बढ़ रही है और नये-नये हॉस्पिटलो का निर्माण हो रहा है उसके लिये उनके काम के लिये नर्स की अवश्यकता बढ़ती जा रही है ।
शिक्षा योग्यता और आयु सीमा?
इस कोर्स को करने के लिये आपको 10+2 साइंस स्ट्रीम में 50%मार्क्स से किया होना जरूरी है वो भी PCB स्ट्रीम से।
PCB मतलब- PHYSICS, CHEMISTRY, BIOLOGY.
अगर आपने 10+2 आर्ट्स या कोमर्स स्ट्रीम से भी किया है तो भी आप इस कोर्स को कर सकते है।
आयु सीमा?
GNM करने के लिए आपकों न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 साल की उम्र होनी चाहिए I
GNM कोर्स ड्युरेशन?
ये 3 साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसमें आपको 2 साल और 6 महिने अकादमी सेशन में पढ़ना पढ़ेगा और 6 महिने आपको हॉस्पिटल में इंटेरनशिप में प्रैक्टिकल करना होगा।
GNM ऐडमिशन
GNM की अगर ऐडमिशन और फीस की बात किया जाए।
ऐडमिशन किसी-किसी कॉलेज में एंट्रेंस टेस्ट से होता है ओर किसी-किसी कॉलेज में डायरेक्ट ऐडमिशन हो जाता है ।
GNM फीस?
GNM की फीस की बात करे तो गोवेर्ंमेंट कॉलेज में 20,000 से 2 लाख तक इस कोर्स को करने मे लग जाता है।
और प्राइवेट कॉलेज मे 1.5 से 4 लाख रुपय तक इस कोर्स को करने में लग जाता है।
GNM की फीस हर स्टेट के कॉलेजों में अलग-.अलग होता है।
तो इसका प्राइस घट भी सकता है और बढ़ भी सकता है।
GNM में सैलरी ?
अगर बात करे GNM की सैलरी की तो आप 2 से 3 लाख/annum कमा सकते हो।
क्योकि आपके ज्ञान और एक्सपीरियंस के बेस में भी आपकी सैलरी बढ़ भी सकता हैं ।
GNM का स्कोप ?
जॉब प्रोफाइल की बात करे तो आप-
• क्लिनिक नर्स स्पेशलिस्ट
• लीगल नर्स कंसल्टेंट
• फॉरेंसिक नर्सिंग
• इंचार्ज ऐण्ड हेल्पेर
• टीचर ऐण्ड जूनियर लेक्च्रर
• Travelling नर्स
• Receptionist ऐण्ड एन्ट्री ओपरेटर
• ब्राण्ड रिप्रेसनटेटिव ऐण्ड ह्य्पर
• इमरजेंसी रुम नर्स ऐण्ड मिड्वाइफ नर्स के पोस्ट पर आप काम कर सकते हैं ।
टॉप रिकुरुटिंग कम्पनी ?
• इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी
• इंडियन नर्सिंग कॉंनसिल
• स्टेट नर्सिंग कॉंनसिल
• कैलाश हॉस्पिटल
• मैट्रो हॉस्पिटल
• एम्स हॉस्पिटल
• फोर्टिस हॉस्पिटल में भी आप काम कर सकते हों।
टॉप कॉलेज?
• क्रिस्चियन मैडिकल कॉलेज
• इन्स्टीट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मैडिकल एजुकेशन ऐण्ड रिसर्च।
• NIMS यूनिवर्सिटी
• शारदा यूनिवर्सिटी
• अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
• नॉएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
• गोवेर्ंमेंट मैडिकल ऐण्ड हॉस्पिटल
• महाराजा इन्स्टिट्यूट ऑफ़ मैडिकल साइंस।
जैसे कॉलेज में आप GNM कर सकते हों।
आज हमने आपकों अपने वेबसाइट www.hindiji.net के माध्यम से GNM KI FULL FORM, GNM KYA HAI, GNM KA SCOPE, COLLEGES,SALARY के बारें में जानकारी दी है अगर आपकों भी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ जरूर शेयर कीजिये।
धन्यवाद