Happy Holi Wishes in Hindi

Happy Holi Wishes Quotes Messages

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि होली का त्यौहार आने वाला है ऐसे में सभी लोग होली की तैयारी काफी अच्छी तरह से कर रहे हैं और अगर आप भी होली के पावन अवसर पर अपने दोस्तों को व्हाट्सएप या फेसबुक के माध्यम से होली पर आधारित wishes शेयर करना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है क्या आपकी इस प्रकार के ही होली से संबंधित हार्दिक शुभकामनाएं अपने दोस्त या परिवार वालों को मोबाइल के माध्यम से भेजेंगे तो हम आपको इस आर्टिकल में Holi par 50 wishes के बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए आपसे निवेदन है कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़ेंगे आइए जानते हैं-

Holi wishes in Hindi

प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको होली

Holi Status Hindi

तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी,
ख्वाइशों से भरा हो हर पल…
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे…
आपको आनेवाला हर पल…
Happy Colourful & Joyful Holi

Shayari Attitude Hindi

इंद्रधनुष के रंगों के साथ,
आपको शुभकामनाएं भेजी जा रही है।
उम्मीद है आप पर प्यार,
खुशी और उल्लास की बरसात हो,

Holi Shayari Attitude

हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
आपके परिवार को होली की ढेरों शुभकामनायें

Holi quotes in Hindi 2 line

कदम कदम पर खुशियां रहें,
गम से कभी ना हो सामना,
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों
मेरी तरफ से होली की शुभकामना,

Happy Holi message in Hindi 2023

पूनम का चाँद, रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली…
मुबारक हो आपको ये होली।
‘Holi Wishes In Hindi’

Happy Holi Wishes in Hindi

प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
आपको एडवांस में हैप्पी होली।

Holi special wishes in Hindi

प्यार,सदभावना, स्नेह,दुलार,
सम्पन्नता, मोहब्बत और सदाचार,
इन सातो रंगो की आपके जीवन में हो बौछार,
यह होली आपके जीवन में लाये सतरंगी बहार।
होली की रंगीन शुभकामनाएं।
हैप्पी हॉली 2023।

Holi wishes in Hindi Shayari

पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली
चाँद से उसकी, चांदनी बोली
खुशियों से भरे, आपकी झोली
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली।
Happy Holi 2023

Happy Holi message

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
होली की शुभकामना..

Holi wishes in Hindi

ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग,
हमने सबसे पहले भिजवाया है…
हैप्पी होली।

Happy Holi Quotes

होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो
सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Quotes for Holi

होली का रंग तेरे गालों पर लगाऊं
इस प्यार भरे दिल की यही दुआ है
जो प्यार करने से डरा करता था कभी
न जाने आज उसे दिल को ये क्या हुआ है।

Quotes on Holi

पूनम का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से चाँदनीं बोली,
ख़ुशियों से भरे आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंगबी रंगी होली।|

Quotes on Holi in Hindi 23

प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
आपको मुबारक हो पनो की होली.

Holi thoughts Hindi

होली आई सतरंगी रंगो की बौछार लायी,
ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लायी,
आप की ज़िन्दगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी,
जिसमें समाए सातों रंग यही शुभकामना है हमारी!!!..

Holi thoughts in Hindi

वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ रहा हैं गुलाल,
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल,
बधाई हो आपको होली का त्यौहार!

Holi captions in Hindi

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो बहार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार!

Holi caption in Hindi

पूनम का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से चाँदनीं बोली,
ख़ुशियों से भरे आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंगबी रंगी होली।

Holi quotation in Hindi

प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
आपको मुबारक हो पनो की होली.

Slogan on Holi in Hindi

होली आई सतरंगी रंगो की बौछार लायी,
ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लायी,
आप की ज़िन्दगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी,
जिसमें समाए सातों रंग यही शुभकामना है हमारी!!!

Holi caption in Hindi for Instagram

वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ रहा हैं गुलाल,
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल,
बधाई हो आपको होली का त्यौहार!

Basant Holi Wishes in Hindi

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो बहार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार!

Holi Ffestival Quotes

वो गुलाल की ठंडक
वो शाम की रोनक
वो लोगों का गाना
वो गलियों का चमकना
वो दिन में मस्ती
वो रंगों की धूम
होली आ गई है होली है
होली की शुभकामनाएं

Holi Quotes for Instagram

मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
वृन्दाबन की सुगंध ,बरसाने की फुहार !
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !!

Holi Short Quotes

रंगो का त्योंहार आया है, हजारों खुशिया लाया है ।
कोई हमसे पहले न कह दे आपको,
इसलिये शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया

Quotes on Holi in Hindi

रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ
लगा दो आज दोस्ती का रंग सबको यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !

Holi wishes in Hindi Shayari

आपके जीवन में हो रंगों की भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है मेरी ईश्वर से इस बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !

Holi wishes in Hindi text message

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली

Happy Holi Wishes in Hindi

दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है
Happy Holi 2023

Happy Holi Wishes Quotes

सात रंगों से बनी रंगोली,
खुशियों से भर गई मेरी झोली,
रंगों का यह खेल है होली
रंगों में रंग जाते हैं सब जोली,
हर फाल्गुन मास में आती है होली
रंगों की उड़ान लाती है होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !

Happy Holi wishes for Friend

रास रचाये गोकुल में कन्हैया
होली में बन जाएं रंग रसिया
सजाए रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियां रंग लिए कान्हा की राह निहारें
होली की शुभकामनाएं

Happy wishes Krishna

अपनों से अपनों को मिलाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली

Holi Ki Shayari

दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है

Happy Holi Quotes in Hindi

खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
हैप्पी होली

Holi Greetings in Hindi

ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियाँ लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है
हैप्पी होली

Best Holi Wishes in Hindi

हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको सब इतना
कि आप रंग छुड़ाने को तरसे
होली की बहुत बहुत शुभकामनायें

Holi Ki Shayari

फूलों ने खिलना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली को बाकि हैं अभी कुछ दिन
फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया
हैप्पी होली

Happy Holi Shayari

होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो
सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Holi Hindi Shayari

आप हमारे दिल में रहते है,
तभी तो हम आपकी इतनी कदर करते है..
कोई हमसे पहले न विश कर दे आपको,
इसलिए हम सबसे पहले आपको होली विश करते है !
Happy Holi !

Shayari on Holi

भीगा के तुझ को पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है..
हो कर रंगो से रंगीन आज,
अपने गालों से रंग तेरे गालो पे लगाना है..
Happy Holi Dear!

Holi msg in Hindi

खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए,
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा

Happy Holi Shayari

वो पानी की बौछार वो गुलाल की फुहार
वो घरों से निकलना वो गलियों में घूमना
वो दोस्तों की धूम वो गोविन्दाओं का हुजूम
हो जाओ तैयार मचाने होली की धूम।
होली की ढेरों शुभकामनाये।

Happy Holi in Hindi

यह भी देखें :

Trending

Motivational Quotes Hindi

अपने सपनों को कभी मत छोड़ो, चाहे आपकी यात्रा कितनी भी दर्दनाक और कठिन क्यों न हो।

Quotes in Hindi Thoughts

स्त्रियों को गाली देकर अपमान करना तो बहुत असान हैं, मगर उनकों सम्मान देकर उनके नज़र में अच्छा पुरुष कहलाना बहुत मुश्किल है।

Quotes in Hindi

जब अक्ल पर पर्दा पड़ता है,तो सबसे पहले समझाने वाला ही बुरा लगता है.

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

ज्ञान ही एक ऐसी पूँजी हैं जिसका फायदा हमें हमारे, अंत तक भी मिलता रहेगा, इसलिए जहां भी ज्ञान मिले उसे ग्रहण कर लो।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

आपका सम्मान तब तक ही हैं, जब तक आप सामने वाले का सम्मान बनाये रखेंगे ।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi

सीख देने वाले स्टेटस

More Posts