Hindi thoughts for students
किस के नसीब में क्या
Heart touching good thoughts
लिखा है, वो किसी को
नहीं पता, इसलिए कर्म
करते रहो, जो आपका
होगा आपकों मिल ही
जाएगा।
झूठ हमेशा बताया जाता है ।
Hindi thoughts for students
और सच हमेशा छुपाया जाता
हैं, इसलिए हर किसी पर भरोसा
करना अच्छा नहीं है।
इस जीवन में, हर ख्वाहिश
Subh vichar in hindi
पूरी हो, ऐसा हो नहीं सकता,
अधूरी ख्वाहिश, जिन्दगी जीने
में आनंद लाती हैं।
दोस्ती करने में वजह की
Thought in hindi for students
जरूरत नहीं पड़ती, अगर
वजह मिल जाए, वहां दोस्ती
किसी काम की नहीं रहती।
जब कोई आपसे दुखी हो कर, रोता होगा, ये सोचों, वो भगवान से आपके लिए क्या मांगता होगा।
Thought
गलती करो तो, घबराना नहीं, ये समझना की, भगवान ने एक और मौका दिया है उस काम को दोबारा अच्छे से करने के लिए।
Morning thought of the day