आईएएस क्या फूल फॉर्म होता है | Full form of IAS in Hindi

 IAS FULL FORM IN HINDI आईएएस को हिंदी में क्या कह्ते हैं?

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे वेबसाइट WWW.HINDIJI.NET में फिर से स्वागत हैं।
आज हम एक नए फूल फॉर्म यानी IAS के बारें में जानकारी देने वाले है जो आप सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण और फ़ायदेमंद होने वाली है।
इसमें हम आपकों IAS फुल फॉर्म, IAS आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, सैलरी आदि के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों, ज्यादतार बच्चों का सपना होता है की वे बड़े होकर IAS  बने।
IAS देश की सबसे ज्यादा पावरफुल जॉब है।
इस वज़ह से सबका सपना होता है की वो IAS बन जाये ।
दोस्तों IAS बनने का जुनून आजकल इतना बढ़ गया है की आप इसका अंदाजा इस बात से ही लगा सकते है की बहुत सारे ऐसे बच्चे या जितने भी अभी IAS बन रहें हैं उसमें से 60-70% इंजीनियर होते है।
और उनमें से अगर आप देखोगे तो 30-40% बच्चे IIT से पास आउट होते है।
मतलब आप ये देख लीजिये की इतने बड़े IIT कॉलेज से पढ़ने के बाद , जहाँ से अगर वे बच्चे प्राइवेट जॉब भी करते है तो उनकों लाखो रूपये का पैकेज मिल सकता हैं ।
परंतु ये सब छोडकर वे IAS की तैयार पर लगे हुये है।
और वही दुसरी तरफ विदेशों में लाखो रूपये की जॉब करने वाले बच्चे भी विदेशों से नौकरी छोडकर,भारत में आकर IAS बनने की तैयारी कर रहे हैं ।

और दोस्तो आजकल सोशल मीडिया का दौर जब से तेजी से आगे बढ़ा है तब से IAS की वीडियो या फोटों देख कर भी काफी सारे युवाओं को एक प्रेरणा मिलती है और उन्हे भी IAS बनने का जूनून और भी बढ़ जाता है।

IAS का फुल फॉर्म | FULL form of IAS
INDIAN ADMINISTRATIVE SERVICE

जिसे हिन्दी में- IAS की हिंदी फूल फॉर्म
भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते है।

IAS बनने के लिये आपको एक एग्ज़ाम देना होता है और उस एग्ज़ाम को कोई न कोई एक ऐसी अजेंसी या संसथा कंडक्ट करवाती है।
उस संस्था का नाम UPSC है।
UPSC हर साल CSE का एग्ज़ाम करवाती है।

UPSC –
ऐसे बहुत सारे ऐसे एग्ज़ाम को करवाती है
जैसे-
• NDA
• CSE-Civil Services Examination (सिविल सर्विस एग्ज़ामिनेशन)
• CDS

इत्यादि और भी इग्जाम कराती है।

UPSC फूल फॉर्म | UPSC FULL FORM
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION 

और हिंदी में  इसे –संघ लोक सेवा आयोग कह्ते है।

UPSC एक संचालन निकाय (CONDUCTING BODY) है जो एग्ज़ाम आयोजित करवाती है। जिसका भारतीय  संविधान के अंदर भी वर्णन है।

जब भी आप किसी को बोलते है की हम IAS  की तैयारी कर रहे है तो आपका ये कहना गलत होगा क्योकिं IAS  एक पोस्ट है।
आप जो तैयारी करते हो, उसको सिविल सर्विस की तैयारी कहते हैं ।
जब आप सिविल सर्विस की तैयारी करते है तो उस तैयारी में आपको उसकी रेंक के हिसाब से IAS या IPS या IFS मिलता है।

IAS के लिये शैक्षिक योग्यता?

IAS बनने के लिये आपका कम से कम स्नातक ( ग्रेजुएशन) होना चाहिये ।
• ग्रेजुएशन में आपने जिस भी सबजेक्ट से डिग्री लिया हूआ हो इससे कुछ फर्क नही पडता है, आप UPSC एग्जाम दे सकते हैं।

UPSC का एग्ज़ाम पैटर्न?

ये एग्ज़ाम इंडिया का सबसे मुश्किल एग्ज़ाम होता है।
ब्लकि इंडिया में ही नही ब्लकि पुरे दुनिया में इस एग्ज़ाम हो सबसे कठिन एग्ज़ाम माना जाता है।
क्योंकि इस एग्ज़ाम को देने के लिये बहुत से होशियार बच्चे देने आते है।

ये एग्ज़ाम कुल मिलाकर 3 स्टेज में होता है।

1. Preliminary exam
2. Mains exam
3. Interview exam

पहले आपकों PRELIMS क्लियर करना होता है, उसके बाद आपको MAINS क्लियर करना होता है उसके बाद इंटरव्यू देना होता है ,और इन सब के बाद एक फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है ।
इन सब के एग्ज़ाम के नंबर जोड़े जाएंगे।
आपके मेरिट लिस्ट के नंबर के हिसाब से एक रेंक बनाई जाएगी ओर उसमें आपका नाम है तो आप IAS बन गये ।

PRELIMS का एग्ज़ाम पैटर्न
जब तक आप PRELIMS क्लियर नही करेगे तब तक आप MAINS नही दे पाएंगे ।
और PRELIMS आपकों पास करना ही पड़ेगा ।

PRELIMS में 2 पेपर होते है-
इसमें मल्टीप्ल चॉइस प्रश्न होते हैं ।
जो 200-200 मार्क्स के 2 पेपर होते है।
मतलब 400 मार्क्स का पेपर आपको PRELIMS  में देना होता है।

मान लीजिए अगर आप PRELIMS में पास नही हुए तो आपको अगले स्टेज में जाने का मौका ही नही मिलेगा।

MAINS
MAINS एग्ज़ाम में आपका रिटर्न एग्ज़ाम होता है।
MAINS में आपके 9 पेपर होते है जिसके लिये 2025 मार्क्स निश्चय किए गए हैं ।

FINAL
ये स्टेज इंटरव्यू देने का होता है।
अगर आपने MAINS भी क्लियर कर दिया, MAINS क्लियर करने के बाद आपका इंटरव्यू होता है।
और इंटरव्यू देने के बाद आपका फाइनल रिजल्ट आयेगा और आप सलेक्ट हो जायेंगें ।

और एक बार आप सलेक्ट हो गये तो सिलेक्शन के बाद मसूरी में इसका एक ट्रेनिंग सेंटर है जहाँ आपका ट्रेनिंग होने के बाद जो भी आपकों डिपार्टमेंट मिलता है उस डिपार्टमेंट में आपकी पोस्टिंग हो जाती है।

  IAS के लिए आयु सीमा
हर एग्ज़ाम की तरह भी इसमें भी एक आयु सीमा निर्धारित की गई हैं ।
जैसे-

  • जनरल कटेगरी -32 साल
  • और इस 32 साल के उम्र तक  आप 6 बार इस एग्ज़ाम हो दे सकते है।

  • OBC- 35 साल
  • और आप 35 साल की उम्र तक इसमे 9 बार इस एग्ज़ाम को दे  सकतें  है।

  • SC/ST कटेगरी-37 साल
  • आप यह पर 37 साल की उम्र तक कितने बार भी इस एग्ज़ाम को दे सकते है।

  • फिजिकल हेन्डिकेप -42
  • 9 बार जनरल और OBC,
  • असीमित आयु सीमा तक SC/ST

  • विकलांग सैनिक ड्यूटी से अक्षम-
  • 37 (जनरल), 38(OBC), 40 (SC/ST)

नोट – अगर आपने इस एग्ज़ाम का फॉर्म भर लिया है तो आपका ये एग्ज़ाम के लिये अटेंम्पट  नही माना जाएगा।
और तब तक नही माना जाएगा जब तक की आप इस एग्ज़ाम के लिये अपिईर नही होते है।

UPSC  में कितने पद होते है?

UPSC  के एग्ज़ाम में 24 पद होते है जो 3 कटेगरी में विभाजित होते है।
1. ALL INDIA CIVIL SERVICES (अखिल भारतीय सिविल सेवा)
2. GROUP ‘A ‘ CIVIL SERVICES (ग्रुप ए सिविल सेवा)
3. GROUP ‘B ‘ CIVIL SERVICES (ग्रुप बी सिविल सेवा)

आपकी UPSC में जितनी भी रेंक आयी होती है उसके हिसाब से आपको यहाँ पर पोस्टिंग मिलती है।

1 ALL INDIA CIVIL SERVICES
इसके तहत 3 पोस्ट आती है-
• IAS – (INDIAN ADMINISTRATIVE SERVICE)भारतीय प्रशासनिक सेवा
• IPS (INDIAN POLICE-  SERVICE)-भारतीय पुलिस सेवा
• IFoS (INDIAN FOREST SERVICE)- भारतीय वन सेवा

बहुत ही अच्छे वालों छात्रों को मिलता है
IAS पोस्ट।
और इनसे कम अच्छे रेंक वाले छात्रों को IPS मिलता है।
और उससे भी कम अच्छे रेंक वालों छात्रों को मिलता  IFS है।
रेंक के हिसाब से आपकों  यह पोस्ट मिलती है।

उसके बाद जीतने भी रेंक होते हैं उन रेंक वाले छात्रों को GROUP ‘A ‘ की सिविल सेर्विस मिलती है।
जिसमें बहुत सारे पोस्ट आते है।
जैसे-
• भारतीय विदेश सेवा(IFS)
• भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा (IAAS)
• भारतीय सिविल लेखा सेवा(ICAS)
• भारतीय CORPORATE कानून सेवा(ICLS)
• भारतीय रक्षा लेखा सेवा(IDAS)
• भारतीय रक्षा संपदा सेवा(IDES)
• भारतीय सूचना सेवा(IIS)
• भारतीय आयुध निर्मणी सेवा (IOFS)
इत्यादि जैसे बहुत सारे पोस्ट है जो इसके अन्तर्गत आती है।

जिसकी रेंक सबसे लास्ट में आती है उसको
GROUP B CIVIL SERVICES की पोस्ट प्रदान कर दी जाती है जैसे-
• ARMED FORCES HEADQUATERS CIVIL SERVICES
• DANICS
• DANIPS
• Pondicherry civil services
• Pondicherry police service

IAS की सैलरी कितनी होती है?

जैसे की ये भारतीय प्रशासनिक सेवा का सबसे बड़ा पद होता है तो इनकी सैलरी भी 80,000 प्रति महीने होती है, साथ में कई सारे सुविधाएं भी इनको प्राप्त होते हैं।
परंतु आपकों बता दे की IAS की भी अलग -अलग स्केल होती है उनके अनुसार सैलरी हो सकती हैं।

दोस्तों हमने आज आपकों अपने लेख में IAS से जुड़ी जानकारी दी है आशा है आपकों पसन्द आयीं होगी।
धन्यवाद 

Trending

Motivational Quotes Hindi

अपने सपनों को कभी मत छोड़ो, चाहे आपकी यात्रा कितनी भी दर्दनाक और कठिन क्यों न हो।

Quotes in Hindi Thoughts

स्त्रियों को गाली देकर अपमान करना तो बहुत असान हैं, मगर उनकों सम्मान देकर उनके नज़र में अच्छा पुरुष कहलाना बहुत मुश्किल है।

Quotes in Hindi

जब अक्ल पर पर्दा पड़ता है,तो सबसे पहले समझाने वाला ही बुरा लगता है.

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

ज्ञान ही एक ऐसी पूँजी हैं जिसका फायदा हमें हमारे, अंत तक भी मिलता रहेगा, इसलिए जहां भी ज्ञान मिले उसे ग्रहण कर लो।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

आपका सम्मान तब तक ही हैं, जब तक आप सामने वाले का सम्मान बनाये रखेंगे ।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi

सीख देने वाले स्टेटस

More Posts