KYC FULL FORM| KYC KYA HOTA HAI|KYC DOCUMENT LIST

हैलो दोस्तों हमारे hindiji.net वेबसाइट में आपका स्वागत हैं आज हम आपकों अपने आर्टिकल के माध्यम से एक नए शब्द के बारे मे बताएंगे जैसे KYC क्या होता है, KYC की फूल फॉर्म क्या होती है, KYC कहा इस्तेमाल होता है, और KYC क्यों जरूरी होता है ।

 FULL FORM OF KYC

दोस्तों आपने जब कभी भी आप बैंक में खाता खुलवाया होगा तो उन्होने आपसे आपका KYC मंगा होगा, तब आपने ये सुना होगा ओर सोचा होगा की ये KYC क्या होता है।

KYC क्या होता हैं?

जब भी आप कोई भी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाते हो तो बैंक आपसे आपके जरूरी डॉक्युमेनट मांगती है चाहे आप कोई भी अकाउंट खुला रहे हो जैसे- म्यूच्यूअल फंड, अकाउंट खुलवाने में,बैंक लॅकर लेने  के लिये KYC करवाना जरूरी होता है।

अगर आपने ये KYC शब्द सुना है और इसके बारे मे नही जानते तो आपको हम अपने इस आर्टिकल में बतायेंगे की KYC क्या होता है।

KYC की फुल फॉर्म क्या होता है?

इसका फुल फॉर्म होता है KNOW YOUR COSTUMER.

जिसका हिन्दी में अर्थ होता हैं अपने ग्राहक को पहचाना ।

KYC से आप क्या समझते है ?

आपने KYC का नाम सुना होगा इसका इस शब्द का प्रयोग ज्यादातर बैंक,मोबाइल, और सरकारी और कम्पनी जैसे स्थानों मे किया जाता है।

ये एक तरह का फॉर्म होता है जिसे भरना अवश्यक होता है ।

KYC एक प्रोसेस है जिसके अन्दर सभी कम्पनियाँ, बैंक, सरकारी योजना जैसे संस्थान अपने ग्राहक के पहचान के लिये उनके डॉक्युमेनट की फोटो कॉपी जमा करते है।

इस डॉक्युमेनट में ग्राहक का नाम, पता, पहचान पत्र से सम्बंधित होती है जिससे भविष्य मे कोई भी दुर्घटना होने पर उस व्यक्ति की पहचान कर सके ।

कोई भी बैंक आपकी या अपने ग्राहक की पहचान करती हैं तो  KYC करने की प्रक्रिया मे बैंक आपसे कुछ डॉक्युमेनट मांगती है ।

आपके ये डॉक्युमेनट, KYC डॉक्युमेनट कहलाती है।

हम सब को पता है की बैंक हम से हमारे डॉक्युमेनट कब मांगता है।

जब हम कोई नया बैंक अकाउंट खोलते है।

म्यूच्यूअल फंड अकाउंट खोलते हैं आदि।

तब कोई भी बैंक या कम्पनी हमारे डॉक्युमेनट मांगती है।

उदहारण के लिये बता दे- जैसे आप कोई सिम लेते हो तो वो आपसे आपका अधार कार्ड मांगती है तो इसी को KYC कहते है।

यानी की इससे ये पता चलता है की आपने ये सिम लिया है तो अब ये सिम के मालिक आप हो गए और ये बात कौन जानता है आप और वो जहा से आपने सिम कार्ड खरीदा।

क्योकि आपने उनको अपना अधार कार्ड दिया है जिससे आपकी पहचान मिल गई है।

अगर कभी आपका बैंक अकाउंट बन्द हो गया है तो उसे चालू करने के लिये आपको अपना KYC डॉक्युमेनट मांगता है।

KYC डॉक्युमेनट में कौन कौन से डॉक्युमेनट आते है?


KYC डॉक्युमेनट में आपके आइडेंटिटी प्रूफ, आपका अड्रेस प्रूफ और आपका हाल ही मै खींचवाया हुआ पासपोर्ट साइज़ फोटो आता है।

आप अपने आइडेंटिटी प्रूफ और आपके अड्रेस प्रूफ मे कोई भी वेलिड आईडी प्रूफ जैसे की अधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या पेंनकार्ड लगा सकते है।

जब की पेन कार्ड मे सिर्फ आपका आईडी होता है इसमे कोई आपका अड्रेस नही होता है।

परंतु बाकी के डॉक्युमेनट मे आपका अड्रेस प्रूफ होता है जिससे आप अपने अड्रेस को वेरिफाई कर सकते हो ।

ये भी KYC डॉक्युमेनट ही कहलाते है।

ये किसी भी बैंक या कम्पनी में KYC बहुत जरूरी होता है इससे आपके पहचान हो जाती है।

अगर किसी व्यक्ति की KYC जानकारी पूरी हो जाती है तो इससे कोई भी जालसाजी या धोखाधड़ी होने की संभावना कम हो जाती है।

आज हमने आपकों अपने आर्टिकल के माध्यम से KYC की फूल फॉर्म और KYC क्या होता है और KYC की जरूरत कहा पड़ती है इसकी जानकारी दी है आशा है आपकों हमारे वेबसाइट HINDIJI.NET के माध्यम या आर्टिकल से समझ आ गया होगा।
इस ज्ञान को आप अपने तक ही नहीं रखियेगा आप भी हमारे तरह किसी को समझाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं।
धन्यवाद ।

Trending

Motivational Quotes Hindi

अपने सपनों को कभी मत छोड़ो, चाहे आपकी यात्रा कितनी भी दर्दनाक और कठिन क्यों न हो।

Quotes in Hindi Thoughts

स्त्रियों को गाली देकर अपमान करना तो बहुत असान हैं, मगर उनकों सम्मान देकर उनके नज़र में अच्छा पुरुष कहलाना बहुत मुश्किल है।

Quotes in Hindi

जब अक्ल पर पर्दा पड़ता है,तो सबसे पहले समझाने वाला ही बुरा लगता है.

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

ज्ञान ही एक ऐसी पूँजी हैं जिसका फायदा हमें हमारे, अंत तक भी मिलता रहेगा, इसलिए जहां भी ज्ञान मिले उसे ग्रहण कर लो।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi Thoughts

आपका सम्मान तब तक ही हैं, जब तक आप सामने वाले का सम्मान बनाये रखेंगे ।

Motivational Quotes Hindi Quotes in Hindi

सीख देने वाले स्टेटस

More Posts