PAN CARD FULL FORM | PAN CARD KYU BANAYA JATA HAI IN HINDI
हैलो दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट www.hindiji.net में फिर से स्वागत हैं अगर आपकों भी नहीं पता की pan card बनाना क्यों जरूरी हैं तो आज हम आपकों बताएंगे की pan card बनाना क्यों जरूरी है और कहां कहां आपकों pan card की जरूरत पढ़ सकती हैं ।
PAN CARD को जानने से पहले हम इसका फूल फॉर्म जान लेते है।
PAN CARD की फूल फॉर्म क्या होती हैं?
PAN – Permanent account number.
हिन्दी में इसे स्थायी खाता संख्या कह्ते हैं।
दोस्तों एक बहुत ही कॉमन सा सवाल हैं यदि आप housewives हैं या एक स्टूडेंट है या फिर समान्य आदमी हैं।
तो आपके मन में एक सवाल आता होगा की क्या मुझे pan card बनाना चाहिये या मुझे इसकी जरूरत हैं।
वो कैसे शर्तें है या ऐसे transaction हैं जिसमें मुझे pan card लेने की आवश्यकता पड़ेगी ।
तो आज हम जानते हैं की किस- किस को pan card बनाने की आवश्यकता है और वो कौन -कौन से transaction हैं जिनके अंदर आपकों pan card देना पडता हैं।
आज हम बात कर रहें हैं की एक व्यक्ति के केस में हमे pan card की आवश्यकता कब पड़ती हैं।
तो सेक्शन 139 A ऑफ इंकम टैक्स एक्ट बताता हैं की इंकम टैक्स की जरूरत कब पड़ती हैं।
तो सबसे बड़ी बात यह है कि अगर व्यक्ति आजकल के समय में साल में 2.5 लाख से ज्यादा कमाता हैं।
तो उनको pan card बनाने की जरूरत हैं।
इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति अपना बिजनेस या प्रफेशन करता हैं और उसकी gross receipt 5 लाख से ज्यादा होने की संभावना हैं।
तो उस केस में भी उसको pan card बनवाना पड़ेगा।
और इसके अलावा और भी बहुत प्रावधान है जिसमें आपकों pan card बनाने की आवश्यकता हो सकती हैं।
मगर हम आपकों ये बताएंगे की वो कौन- कौन से transaction है जिसमें आपकों अपना pan card देने की जरूरत हैं।
रूल 114 P के अंतर्गत ये हैं की सरकार ने ऐसे बहुत सारे transaction बता रखे है की यदि आप इनमे से कोई भी transaction करते है तो वहां पर आपकों pan card दिखाने की जरूरत ही पड़ेगी।
उदहारण के लिए जैसे आप एक गाड़ी खरीदते हैं 2 पहिया वाहन को छोड़ कर जैसे कार ।
अगर खरीदना या कार बेचने पर आपकों अपना pan card दिखना ही पड़ेगा।
इसके अलावा अगर आप घर खरीदना चाह्ते हैं या कोई दुकान खरीदना चाहते हैं जिनकी वैल्यू 10 लाख से ज्यादा है या transaction वैल्यू तो भी आपकों apna pan card देना पड़ेगा।
इसके अलावा अगर आप अपना बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं जनरल अकाउंट या बेसिक सेविंग अकाउंट उसके अलावा कोई बैंक अकाउंट आप खुलवाते है तो आपकों pan card की जरूरत है।
यदि आप क्रेडिट कार्ड बनवाने चाहते हैं यदि आप अपने लिए purchase या sell या कोई भी goods या सर्विसेस sell करना चाहते हैं जिसकी वैल्यू 2 लाख से ज्यादा हैं single transaction में तो उस समय मे भी आपकों अपना pan card देना पड़ेगा।
यदि आप foreign ट्रिप पर जा रहे हैं तो और यदि आप ट्रैवल पर जानें के लिए आप 50 हजार रुपये या उससे ज्यादा transaction में अपनी foreign ट्रैवल के विषय में चाहें foreign currency के लिए या फ़िर टिकट बुक कराने के लिए कैश में भुगतान कर रहें हैं तो वह पर भी आपकों अपना pan card देना पड़ेगा।
और इसके अलावा आप एक बार में 1 अकाउंट के अंदर 50 हजार से ज्यादा कैश जमा कराते हैं तो वह भी आपकों अपना pan card दिखना पड़ेगा।
आप life insurance premier जमा करना चाहते हैं 50 हजार से ज्यादा का तो उस केस में भी आपकों pan card दिखाना पड़ेगा।
और इसके अलावा आप कोई भी बैंक या cooperative बैंक के अंदर FD या टाइम डिपॉजिट कराना चाहते हैं जिसकी वैल्यू 50 हजार से ज्यादा एक बार में और 5 लाख से ज्यादा पूरे साल भर मे है तो भी आपकों pan card दिखाना जरूरी है।
उसके अलावा आप mutual fund खरीदना चाहते hai या dipansor खरीदना चाहते है ,RBI bonds खरीदना चाहते है ,कैश card खरीदना चाहते है ,या कोई दूसरा इंस्ट्रूमेंट्स खरीदना चाहते है जिसकी वैल्यू 50,000 से ज्यादा है तो भी आपकों pan card की आवश्यकता पड़ेगी।
यदि आप सिक्युरिटी या किसी अन्य unlisted कंपनी के शेयर खरीदना चाहते है जिसकी वैल्यू 1 लाख से ज्यादा है.
तो इस केस के अंदर आपकों pan card दिखाना पड़ेगा।
दोस्तों हमने आपकों अपने आर्टिकल में pan card के विषय में जानकारी दी है अगर आपकों भी इस जानकारी को देना है तो आप इस आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं।
धन्यवाद