Subh vichar
कभी-कभी बड़ी कामयाबी के लिए छोटी-छोटी इच्छाओं से हारना पड़ता है।
Hindi thought
Subh vichar
दुख सुनने वाला न हो,
Subh vichar
तो खुद ही, उस दुख को
याद करके, रो लेना चाहिए,
मन हल्का हो जाएगा ।
दूसरों से motivation लेने
Hindi thoughts for students
के बजाय, खुद का दुख और
परिस्थिति को याद कर लो,
खुद ही motivated हो जाओगे।
हालात जैसे भी हो, आदमी
Subh vichar
को हमेशा धैर्य रखना चाहिए,
क्योंकि
वक्त से पहले और किस्मत
से ज्यादा किसी को नहीं मिलता।
हम क्या हैं ये दूसरों को बताने
Vichar
की जरूरत नहीं है, वक्त और हालात
सबके रंग दिखा देती हैं।
सच बोलने वाला इंसान हमेशा अकेले खड़ा रह जाता हैं
Subh vichar
ग़म इस बात का नहीं की झूठ बोला हमने, बस जिसके खातिर बोला, उसने ही साथ छोड दिया, खुशी इस बात की हैं अब तेरा झूठा साथ दूर हो गया।
Vichar
प्रिय दोस्तों, विचार कोई भी हो, सिर्फ उसे पढ़ कर या किसी को सुना कर कभी भी पूरा (सार्थक) नहीं होता, ये तभी सार्थक होता हैं जब, आप किसी भी बातों का पालन या उसे आदत में डालें।